- Hindi News
- राज्य
- हिमाचल
- हिमाचल में न्यू ईयर का है प्लान, मौसम होगा मेहरबान, बर्फबारी के बीच कहिए Happy New Year
हिमाचल में न्यू ईयर का है प्लान, मौसम होगा मेहरबान, बर्फबारी के बीच कहिए Happy New Year
हिमाचल में न्यू ईयर का है प्लान, मौसम होगा मेहरबान, बर्फबारी के बीच कहिए Happy New Year
हिमाचल में न्यू ईयर का है प्लान, मौसम होगा मेहरबान, बर्फबारी के बीच कहिए Happy New Year
शिमलाः नया साल बहुत जल्द दस्तक देने वाला है. लोग नए साल का स्वागत करने के लिए खुली बांहों के साथ खड़े हैं. हर किसी का अपना प्लान है. कोई दर्शन करने की प्लानिंग कर रहा है तो कोई हिल स्टेशन पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की योजना बना रहा है और जब हिल स्टेशन की बात होती है तो हर किसी की जुबां पर हिमाचल का नाम सबसे पहले आता है, जहां खूबसूरत वादियां हैं, जो बर्फ की चादरों से ढकी हुई हैं, तो ऐसे में अगर आप भी हिमाचल जाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खूब सारा सरप्राइज है.
दरअसल, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बर्फबारी होने की संभावना है. यह बर्फबारी खासतौर पर राज्य के उच्च पर्वतीय व मध्यवर्ती इलाकों में देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक शिमला और मनाली में भी बर्फ गिरने का अनुमान है. साथ ही राज्य के ऊंचे इलाकों कुल्लू, रोहतांग पास, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है.
वहीं आज कांगड़ा जनपद में काले घने बादल छाए हुए हैं. बादलों की आगोश में समूची धौलाधार और धर्मशाला समाया हुआ है. एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार लग रहे हैं. अमूमन क्रिसमस या नए साल पर देखा जाता है स्नो फॉल. धर्मशाला के नड्डी, त्रियुंड और धर्मकोट में देखने को मिलता है स्नो फॉल. हालांकि बीते कुछ सालों से बर्फबारी का सिलसिला कम हुआ है. इस बार तो मौसम ने कुछ ज़्यादा ही बेरुखी दिखाई है. फिर भी काले घने बादलों को देख इस बार क्रिसमिस और न्यू ईयर के व्हाइट होने की है संभावना. इलाके में पड़ रही है कड़ाके की सूखी सर्दी. फ़िलहाल सूखी सर्दी से परेशान चल रहा है हर जनमानस.
हिमाचल में न्यू ईयर का है प्लान, मौसम होगा मेहरबान, बर्फबारी के बीच कहिए Happy New Year
शिमलाः नया साल बहुत जल्द दस्तक देने वाला है. लोग नए साल का स्वागत करने के लिए खुली बांहों के साथ खड़े हैं. हर किसी का अपना प्लान है. कोई दर्शन करने की प्लानिंग कर रहा है तो कोई हिल स्टेशन पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की योजना बना रहा है और जब हिल स्टेशन की बात होती है तो हर किसी की जुबां पर हिमाचल का नाम सबसे पहले आता है, जहां खूबसूरत वादियां हैं, जो बर्फ की चादरों से ढकी हुई हैं, तो ऐसे में अगर आप भी हिमाचल जाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खूब सारा सरप्राइज है.
दरअसल, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बर्फबारी होने की संभावना है. यह बर्फबारी खासतौर पर राज्य के उच्च पर्वतीय व मध्यवर्ती इलाकों में देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक शिमला और मनाली में भी बर्फ गिरने का अनुमान है. साथ ही राज्य के ऊंचे इलाकों कुल्लू, रोहतांग पास, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है.
वहीं आज कांगड़ा जनपद में काले घने बादल छाए हुए हैं. बादलों की आगोश में समूची धौलाधार और धर्मशाला समाया हुआ है. एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार लग रहे हैं. अमूमन क्रिसमस या नए साल पर देखा जाता है स्नो फॉल. धर्मशाला के नड्डी, त्रियुंड और धर्मकोट में देखने को मिलता है स्नो फॉल. हालांकि बीते कुछ सालों से बर्फबारी का सिलसिला कम हुआ है. इस बार तो मौसम ने कुछ ज़्यादा ही बेरुखी दिखाई है. फिर भी काले घने बादलों को देख इस बार क्रिसमिस और न्यू ईयर के व्हाइट होने की है संभावना. इलाके में पड़ रही है कड़ाके की सूखी सर्दी. फ़िलहाल सूखी सर्दी से परेशान चल रहा है हर जनमानस.