Category
चंडीगढ़

पंजाब-हरियाणा में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी; इन शहरों में होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल

पंजाब-हरियाणा में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी; इन शहरों में होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल पंजाब-चंडीगढ़ में शीतलहर का अलर्ट जारी है. मौसम केंद्र के मुताबिक 15 दिसंबर तक पंजाब-चंडीगढ़ में तापमान में गिरावट जारी रहेगी. पिछले दिन भी पंजाब में 0.3 डिग्री और चंडीगढ़ में 0.4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि पंजाब में 7 शहर ऐसे थे जिनका तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. मौसम केंद्र के मुताबिक,(punjab weather update)  आज पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर साहिब, बठिंडा, मनसा, संगरूर, रुंगर और एसएएस नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां तापमान 2 से 8 डिग्री तक गिरने की संभावना है. पंजाब में पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण तापमान लगातार गिर रहा है. साथ ही एक सप्ताह तक बारिश के भी आसार नहीं दिख रहे हैं. जिसके कारण मौसम शुष्क बना हुआ है.पंजाब में 84 फीसदी और चंडीगढ़ में 91 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. जालंधर, एसबीएस नगर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर के अलावा किसी भी शहर में बारिश नहीं हुई है. वहीं, हरियाणा (haryana weather update) में 15 दिसंबर तक कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है. इसके आंशिक प्रभाव से हवा की दिशा में बदलाव होने से बादल छाने के आसार लगातार बने हुए हैं, इससे रात और दिन के तापमान में कमी आने के आसार बन रहे हैं. इन दिनों प्रदेश में चल रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं से प्रदूषण के स्तर में भी सुधार हुआ है. पिछले तीन दिनों से एक्यूआई 200 से नीचे आ गया है.  
पंजाब  हरियाणा  चंडीगढ़ 

चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम में ब्लास्ट कराने की जिम्मेदारी भी गोल्डी बरार रोहित गोदारा गैंग ने ली, देखें पोस्ट

चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम में ब्लास्ट कराने की जिम्मेदारी भी गोल्डी बरार रोहित गोदारा गैंग ने ली, देखें पोस्ट चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम के सेक्टर 29 के क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी भी गोल्डी बरार रोहित गोदारा गैंग ने ली है और इसकी पुष्टि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए की है. चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम में हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी गोल्डी बरार रोहित गोदारा गैंग ने ली है और इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि मालिकों को टैक्स देना होगा. रोहित गोदार कपूरिसार नाम के अकाउंट से की गई पोस्ट में कहा गया है कि "मैं रोहित गोदार बीकानेर गोल्डी बरार, जिसने कुछ दिन पहले चंडीगढ़ और दो दिन पहले गुड़गांव सेक्टर 29 में दो क्लब के बाहर बंब धमाके कराए हैं. जो जुआ सटोरिये बुकी हवाला कारोबारी और डांस क्लब जो डेली के करोड़ों रुपये काम रहे हैं. इन सबको टैक्स देना पड़ेगा. यह तो कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो है. इससे भी बड़ा धमाका कर सकते हैं जिससे ऐसे डांस क्लब बिखर जाएंगे. इसे हमारी चेतावनी मत समझना, जो बोलते हैं वो करते हैं. जो गरीबों का खून चूसते हैं और देश का टैक्स चोरी करके दो नंबर से करोड़ों रुपये कमाते हैं उन सबको भुगतान करना पड़ेगा".  दो दिन पहले हुआ था गुरुग्राम के क्लब के बाहर धमाका बता दें कि 10 दिसंबर की सुबह गुरुग्राम के एक क्लब के बाहर ब्लास्ट हुआ था. इस क्लब को निशाना बनाकर दो बम फेंके गए थे. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि इससे क्लब का बोर्ड टूट गया और साथ ही बाहर खड़ी एक स्कूटी में भी आग लग गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से उन्होंने एक युवक को गिरफ्तार किया था, जो नशे की हालत में मिला था.  चंडीगढ़ में 26 नवंबर को हुआ था ब्लास्ट  बता दें कि चंडीगढ़ में भी 26 नवंबर को ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट के बाद पुलिस ने 29 नवंबर को एक एनकाउंटर के दौरान 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. दोनों ही बदमाशों ने पुलिस को बताया था कि वो गोल्डी बरार के लिए काम करते हैं. बता दें कि एन्काउंटर के दौरान दोनों ही आरोपियों के पैर में गोली लग गई थी. इसके बाद पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था.   
चंडीगढ़ 

देश को मिली अंग्रेजी कानूनों से मुक्ति, नए कानून मील का पत्थर बनेंगे : पीएम मोदी

देश को मिली अंग्रेजी कानूनों से मुक्ति, नए कानून मील का पत्थर बनेंगे : पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों ने सोचा था कि अंग्रेज गए हैं, तो अंग्रेजी कानूनों से भी मुक्ति मिलेगी. अंग्रेजों के अत्याचार के, उनके शोषण का जरिया ये कानून ही तो थे. ये कानून ही तब बनाए गए थे, जब अंग्रेजी सत्ता भारत पर अपना शिकंजा बनाए रखने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी. चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में तीन परिवर्तनकारी नए आपराधिक कानूनों– भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सफल कार्यान्वयन को चिह्नित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्‍होंने तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मैं सभी देशवासियों को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के लागू होने की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं और चंडीगढ़ प्रशासन से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं. पीएम ने कहा कि एक ऐसे समय में जब देश विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है, जब संविधान के 75 वर्ष हुए हैं, तब संविधान की भावना से प्रेरित 'भारतीय न्याय संहिता' के प्रभाव का प्रारंभ होना, बहुत बड़ी बात है. देश के नागरिकों के लिए हमारे संविधान ने जिन आदर्शों की कल्पना की थी, उन्हें पूरा करने की दिशा में ये ठोस प्रयास है.  पीएम ने आगे कहा कि 1947 में, सदियों की गुलामी के बाद जब हमारा देश आजाद हुआ, पीढ़ियों के इंतजार के बाद, लोगों के बलिदानों के बाद, जब आजादी की सुबह आई, तब कैसे-कैसे सपने थे, देश में कैसा उत्साह था.  देशवासियों ने सोचा था कि अंग्रेज गए हैं, तो अंग्रेजी कानूनों से भी मुक्ति मिलेगी. अंग्रेजों के अत्याचार के, उनके शोषण का जरिया ये कानून ही तो थे. ये कानून ही तब बनाए गए थे, जब अंग्रेजी सत्ता भारत पर अपना शिकंजा बनाए रखने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी.
अंतर्राष्ट्रीय  चंडीगढ़ 

पीएम मोदी आज चंडीगढ़ में 3 नए आपराधिक कानून देश को करेंगे समर्पित

पीएम मोदी आज चंडीगढ़ में 3 नए आपराधिक कानून देश को करेंगे समर्पित पीएम मोदी आज दोपहर 12 बजे पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान तीन नए आपराधिक कानूनों को राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून 'भारतीय न्याय संहिता', 'भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता' और 'भारतीय साक्ष्य अधिनियम' को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. देश में इन तीनों नए आपराधिक कानूनों को 1 जुलाई 2024 को लागू किया गया था. इनका उद्देश्य देश की न्याय व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, कुशल और समकालीन समाज की आवश्यकताओं के अनुकूल बनाना है. इन आपराधिक कानूनों की संकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर की गई थी और इसका उद्देश्य औपनिवेशिक काल के कानूनों को हटाना था, जो आजादी के कई साल बाद भी जारी थे. ऐसा दंड की बजाय न्याय पर ध्यान केंद्रित करके न्यायिक प्रणाली को बदलने के लिए किया गया है। पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में दोपहर 12 बजे आयोजित इस कार्यक्रम का विषय "सुरक्षित समाज, विकसित भारत दण्ड से न्याय तक" है. इसमें पांच हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. तीन नए आपराधिक कानूनों के पूर्ण कार्यान्वयन पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की मेजबानी के लिए चंडीगढ़ को इसलिए चुना गया है, क्योंकि नए कानूनों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने में यह शहर अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आगे है. आपराधिक कानूनों में ऐतिहासिक सुधार भारत की न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव का प्रतीक हैं, जो साइबर अपराध जैसी आधुनिक चुनौतियों से निपटने के लिए कारगर साबित होगा.  कार्यक्रम में इन कानूनों के व्यावहारिक अनुप्रयोग को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे वे पहले से ही आपराधिक न्याय परिदृश्य को नया आकार दे रहे हैं. इस दौरान एक लाइव प्रदर्शन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें अपराध स्थल की जांच का अनुकरण किया जाएगा, जहां नए कानूनों को अमल में लाया जाएगा.  
अंतर्राष्ट्रीय  चंडीगढ़ 

चंडीगढ़ में बादशाह के क्लब के पास विस्फोट की खबर

'फोन नहीं उठा रहे थे तो कान खोल दिए...', लॉरेंस गैंग ने ली चंडीगढ़ ब्लास्ट की जिम्मेदारी, रैपर बादशाह को दी धमकी चंडीगढ़ में बादशाह के क्लब के पास विस्फोट की खबर सामने आई थी. ये धमाका सुबह 3:15 से 3:30 बजे के बीच हुआ. अब लॉरेंस गैंग ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है.  चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लब के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली. सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने दावा किया कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया है उसका मालिक रैपर बादशाह है. पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल किया गया था लेकिन उसने रिसीव नहीं किया. हालांकि, आज तक सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है चंडीगढ़ के नाइट क्लब के बाहर अचानक धमाके की आवाजें सुनाई दीं. अब इस विस्फोट की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है. ये धमाका रैपर बादशाह के क्लब के पास हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में सुबह 3:15 से 3:30 बजे के बीच दो विस्फोट हुए. इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि, एक रेस्टोरेंट का शीशा टूट गया है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एक व्यक्ति क्लबों पर देसी बम फेंकता और भागता हुआ दिखाई दिया. विस्फोट से नाइट क्लब के सामने के क्षेत्र को नुकसान पहुंचा, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, हालांकि सूत्र बताते हैं कि फिलहाल पुलिस जांच चल रही है. लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी इन धमकों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली. पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल किया गया था लेकिन उसने रिसीव नहीं किया.  
चंडीगढ़ 

IPL 2025 के लिए इन टीमों के कप्तान तय, बाकी के लिए जद्दोजहद

IPL 2025 के लिए इन टीमों के कप्तान तय, बाकी के लिए जद्दोजहद IPL 2025 के ऑक्शन के दौरान सभी टीमों ने अपने स्क्वाड को पूरा कर लिया है। इस दौरान कुछ टीमें ऐसी रही जिन्हें ऑक्शन में एक नए कप्तान की तलाश थी। वहीं 5 टीमों के कप्तान पहले से तय थे। IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया। जहां कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाया गया। ऑक्शन के दूसरे दिन सभी टीमों ने अपना स्क्वाड पूरा कर लिया। वहीं सभी टीमों के पर्स में कुछ राशि बची रह गई। ऑक्शन के दौरान कई टीमों को कप्तान की तलाश थी, वहीं कुछ टीमों ने पहले ही अपने कप्तानों को रिटेन कर रखा है। ऑक्शन के बाद लगभग सभी टीमों के लिए कप्तानी को लेकर तस्वीरें साफ हो गई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 के दौरान किस टीम की कप्तानी कौन सा खिलाड़ी करेगा। कौन होंगे IPL 2025 के कप्तान आईपीएल ऑक्शन से पहले 10 में से पांच टीमें ऐसी थी जिन्होंने अपने कप्तानों को अगले सीजन के लिए रिटेन किया। उन टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल है। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान रुतुराज गायकवाड़, गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल, मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या, राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन और सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में ही होगी, लेकिन अन्य पांच टीमों के लिए अभी भी जद्दोजहद रहेगी।  इन पांच टीमों में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम शामिल है। इन पांच टीमों को ऑक्शन के दौरान नए कप्तानों की तलाश थी। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स ने तो लगभग अपने कप्तान को खरीद लिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्शन में ऐतिहासिक बोली लगाकर 27 करोड़ में ऋषभ पंत को खरीदा। वह अगले सीजन LSG के लिए कप्तानी कर सकते हैं। वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने भी एक बड़ी बोली लगाकर चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को अपने स्क्वाड में शामिल किया। जो अगले सीजन उनके टीम के लिए कप्तान हो सकते हैं। इन तीन टीमों का कुछ भी तय नहीं आईपीएल 2025 में तीन टीमें ऐसी हैं, जिनके कप्तान को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इन तीन टीमों में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम शामिल है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अगले सीजन अक्षर पटेल, फॉफ डु प्लेसिस और केएल राहुल में से कोई एक कप्तानी कर सकते हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के पास अभी वेंकटेश अय्यर हैं। माना जा रहा है कि वह कप्तान हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक एक भी आईपीएल मैच में कप्तानी नहीं की है। आखिर में बात करें आरसीबी के बारे में तो विराट कोहली के अलावा उनके पास रजत पाटीदार भी एक विकल्प हैं। वहीं उन्होंने इंग्लैंड के फिल साल्ट को भी टीम में शामिल किया है। जो इंग्लैंड के लिए कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में यह तीन टीमें अभी भी कंफ्यूज होंगी।    
खेल  चंडीगढ़  दिल्ली 

ਮਰਨ ਵਰਤ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਕਿਸਾਨ ਆਗੂ ਜਗਜੀਤ ਸਿੰਘ ਡੱਲੇਵਾਲ ਡਿਟੇਨ,

ਮਰਨ ਵਰਤ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਕਿਸਾਨ ਆਗੂ ਜਗਜੀਤ ਸਿੰਘ ਡੱਲੇਵਾਲ ਡਿਟੇਨ, ਖਨੌਰੀ ਬਾਰਡਰ ਤੋਂ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਹਿਰਾਸਤ ਚ ਲਿਆ, ਅੱਜ ਤੋਂ ਡੱਲੋਵਾਲ ਨੇ ਕਰਨੀ ਸੀ ਭੁੱਖ ਹੜਤਾਲ  #jagjeetsinghdalewal #kisanprotest #khanouriborder #JagjitDalewal #SamyuktKisanMorcha #SanyuktSamajMorcha
पंजाब  हरियाणा  चंडीगढ़ 

चंडीगढ़ के लिए लड़ाई: पंजाब के दावे को समझना

रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने नए विधानसभा भवन के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार को चंडीगढ़ में जमीन आवंटित की है। इस फैसले का पंजाब सरकार समेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ समेत अन्य राजनीतिक दलों ने कड़ा विरोध किया है.
चंडीगढ़ 

चंडीगढ़ के मुद्दे पर सांसद kang malvinder ने केंद्र मंत्री AmitShah को लिखा पत्र

Chandigarh - चंडीगढ़ के मुद्दे पर सांसद kang malvinder  ने केंद्र मंत्री AmitShah को लिखा पत्र चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा बनाए जाने पर जताया एतराज़ चंडीगढ़ के मुद्दे पर मिलने के लिए मांगा समय कांग ने कहा कि...
राष्ट्रीय  चंडीगढ़ 

पंचकूला में नशा कारोबारी की संपत्ति ध्वस्त:नशा तस्करी कर बनाई प्रॉपर्टी

पंचकूला पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त एक बड़े आरोपी की संपत्ति को ध्वस्त कर एक अहम कदम उठाया। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला, निर्मल सिंह की अगुवाई में और पुलिस कमिश्नर सिबाश कविराज के मार्गदर्शन में की...
राज्य  चंडीगढ़ 

आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर कल महापंचायत:3 बॉर्डर पर जुटेंगे किसान, विनेश फोगाट को करेंगे सम्मानित

फसलों की MSP की लीगल गांरटी की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर कल (शनिवार) को किसानों द्वारा तीन जगह पर किसान महा पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान दातासिंहवाला-खनौरी...
राज्य  चंडीगढ़ 

पंजाब ने वित्त सचिव के लिए भेजा दूसरा पैनल:बसंत गर्ग, दीप्रवा लाकड़ा और दलजीत सिंह मंगत के नाम शामिल

पंजाब सरकार ने वित्त सचिव के पद के लिए यूटी प्रशासन को 3 आईएएस अधिकारियों का दूसरा पैनल भेजा है। इस पैनल में 2005 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी बसंत गर्ग, दीप्रवा लाकड़ा, और दलजीत सिंह मंगत का...
राज्य  पंजाब  चंडीगढ़ 
Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software