- Hindi News
- मनोरंजन
Category मनोरंजन
<% catList.forEach(function(cat){ %>
<%= cat.label %>
<% }); %>
<%- node_title %>
Published On
By <%= createdBy.user_fullname %>
<%= node_description %>
<% } %>
<%- node_title %>
Published On
By <%= createdBy.user_fullname %>
<% if(node_description!==false) { %>
<%= node_description %>
<% } %>
<% catList.forEach(function(cat){ %>
<%= cat.label %>
<% }); %>
गोविंदा के सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, जो थी रजनीकांत की क्लासिक मूवी का रीमेक, हुई ऐसी फेल की 90s के सुपरस्टार को लेना एक्टिंग ब्रेक
Published On
गोविंदा के सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, जो थी रजनीकांत की क्लासिक मूवी का रीमेक, हुई ऐसी फेल की 90s के सुपरस्टार को लेना एक्टिंग ब्रेक
90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा के 61वें बर्थडे पर हम आपको उनकी उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बजट की 1 प्रतिशत कमाई भी अपने नाम बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई थी.
सुपरस्टार गोविंदा अपने डांस और कॉमेडी टाइमिंग के लिए 90 के दशक में काफी मशहूर रहे. वहीं आज भी उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. नसीब, राजा बाबू, पार्टनर, कुली नंबर वन, हीरो नंबर वन और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों ने सुपरस्टार को बुलंदियों तक पहुंचाया. लेकिन आप गोविंदा की उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जो उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई. 21 दिसंबर 1963 में जन्मे गोविंदा आज 61 साल के हो गए हैं. इस मौके पर हम उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्होंने प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी के साथ दी थी. उनके साथ इससे पहले इल्जाम, आंखें, शोला और शबनम और अंदाज जैसी फिल्में दे चुके हैं.
फिल्म थी 2019 में रंगीला राजा, जिसमें गोविंदा और पहलाज पहलानी 1993 में आई आंखे फिल्म के 25 साल बाद साथ काम कर रहे थे. इस फिल्म को सिकंदर भारती ने डायरेक्ट किया था. यह रजनीकांत की 1981 में आई ब्लॉकबस्टर नेत्रीकन फिल्म अनऑफिशियल रीमेक थी. फिल्म में गोविंदा ने महिला-प्रेमी बिजनेसमैन राजा विजेन्द्र प्रताप सिंह और योगी अजय प्रताप सिंह का डबल रोल निभाया था. कहा जाता है कि यह विजय माल्या से प्रेरित था.
रंगीला राजा गोविंदा के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई, जो कि बजट की 1 प्रतिशत कमाई भी नहीं कर पाई. 19 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस 18 लाख रुपए ही हो पाया था. कहा जाता है कि फिल्म 6 नवंबर 2018 में रिलीज हुई थी. लेकिन जनवरी 2019 कते लिए पोस्टपोन हो गई, जिसका कारण फिल्म को सर्टिफिकेट ना मिलना था. इतना ही नहीं पहलाज ने जहां सीबीएफसी पर बड़े स्टूडियोज को सपोर्ट करने का इल्जाम लगाया तो वहीं गोविंदा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दावा किया कि 'लोग जानबूझकर उनकी फिल्म को पर्याप्त स्क्रीन न देकर उसकी रिलीज का विरोध कर रहे हैं.'
लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म रंगीला राज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. इसके बाद गोविंदा किसी और फिल्म में नजर नहीं आए और वह अनिश्चितकालीन ब्रेक पर चले गए. हालांकि उन्हें टीवी शोज में बतौर मेहमान देखा गया. हालांकि, उनके छोटे बेटे यशवर्धन आहूजा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं, जिसका हाल ही में ऐलान हो चुका है.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर तांडव, 16वें दिन कमाई के साथ 2024 का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Published On
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर तांडव, 16वें दिन कमाई के साथ 2024 का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की कमाई को देख ऐसा लग रहा है कि वह बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. वहीं भारत में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर इसने साबित भी कर दिया है.
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. वहीं तीसरे वीकेंड की शुरूआत में ही फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड बना दिया है. इसके साथ ही फिल्म 2024 की पहली फिल्म बन गई है, जिसने भारत में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं साल 2024 खत्म होते होते और 2025 की शुरूआत से पहले उम्मीद न के बराबर है कि कोई नई फिल्म ऐसा करने में कामयाब हो पाएगी, जिसके चलते पुष्पा 2 इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसने 2024 में भारत में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही फिल्म ने जवान, पठान, एनिमल, स्त्री 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ नया परचम लहराया है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 13.75 करोड़ की कमाई करके भारत में पुष्पा 2 का कलेक्शन 1004.35 करोड़ हो गया है. इसमें तेलुगू में 297.8 करोड़, हिंदी में 632.6 करोड़, तमिल में 52.8 करोड़, कन्नड़ में 7.16 करोड़ और मलयालम में 13.99 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 1500 करोड़ पार का है.
14 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवे दिन 64.45 करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़, आठवें दिन 37.45 करोड़ के साथ पहले हफ्ते में फिल्म ने 725.8 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं नौंवे दिन 36.4 करोड़, दसवें दिन 63.3 करोड़, ग्यारवे दिन 76.6 करोड़, 12वें दिन 26.95 करोड़ और 13वें दिन 24.35 करोड़ और 14वें दिन 20.55 करोड़ और 15वें दिन 17.65 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 264.8 करोड़ रहा है.
गौरतलब है कि इस हफ्ते भी कई फिल्में रिलीज हुई हैं. वहीं क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन की बेबी जॉन भी रिलीज होने को तैयार है, जिसके चलते देखना होगा कि इसका पुष्पा 2 की कमाई पर कितना असर पड़ता है.
'हमसे पता नहीं किस बात का बदला लिया...' रणधीर कपूर ने पिता राज कपूर के बारे में कही ऐसी बात, ऋषि कपूर भी थे मौजूद
Published On
'हमसे पता नहीं किस बात का बदला लिया...' रणधीर कपूर ने पिता राज कपूर के बारे में कही ऐसी बात, ऋषि कपूर भी थे मौजूद
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बड़े बड़े फिल्मी सितारों के निक नेम भी उतने ही फनी या क्यूट हैं जितने आम लोगों के बच्चों के होते हैं.
पिंकू, बबली, चिंटू, गुड्डू, पप्पू- ऐसे बहुत से निक नेम्स हैं जो इंडियन पेरेंट्स अपने बच्चों को दे देते हैं. और, घर पर उन्हें इसी नाम से पुकारा जाता है. आम लोगों में तो ये वाकई आम बात है. लेकिन सिताराई दुनिया को देखकर लगता है कि उनके निक नेम्स कुछ खास होते होंगे. उन्हीं की तरह स्टाइलिश और टशन वाले. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बड़े बड़े फिल्मी सितारों के निक नेम भी उतने ही फनी या क्यूट हैं जितने आम लोगों के बच्चों के होते हैं. राज कपूर के बेटों के निक नेम्स पर खुद उनके बेटों ने एक कार्यक्रम में बात की. जिसका फुटेज अब वायरल हो रहा है.
क्या हैं राज कपूर के बेटों के निक नेम्स?
राज कपूर के 5 बच्चों में तीन बेटे शामिल हैं. तीनों फिल्मी दुनिया में काम कर चुके हैं. उनके तीनों बेटों के नाम हैं रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर. इन तीनों के ऑफिशियल नेम जितने लाजवाब हैं. घर का नाम यानी कि निक नेम उतने ही फनी है. एक प्रोग्राम में खुद ऋषि कपूर और रणधीर कपूर ने अपने नाम बताए. टिफ नेट नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अनुपम खेर, रणधीर कपूर और ऋषि कपूर नजर आ रहे हैं. ऋषि कपूर इस वीडियो में बताते हैं कि उनके घर का नाम चिंटू है. उन्हें बीच में रोककर रणधीर कपूर कहते हैं कि उनका नाम डब्बू है और राजीव कपूर का नाम चिंपू है. ऐसे फनी नाम रखकर हमसे पता नहीं किस बात का बदला लिया. ये बात सुनकर सभी हंस पड़ते हैं. तब अनुपम खेर बताते हैं कि उनका निक नेम बिट्टू है.
मम्मी को कहा सॉरी
इसी दौरान ऋषि कपूर ने फिल्म मेरा नाम जोकर से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि मम्मी ने फिल्म में काम करने पर कहा था कि पढ़ाई डिस्टर्ब न हो तो वो फिल्मों में काम कर सकते हैं. जिस पर ऋषि कपूर हंसते हुए कहते हैं मम्मी सॉरी मेरा नाम जोकर करता या न करता पढ़ाई पर उसका कोई असर नहीं पड़ने वाला था. उन्होंने बताया कि वो फिल्म में रोल की बात सुन ऑटोग्राफ बनाने की प्रैक्टिस करने लगे थे.
'आश्रम 4' से लेकर 'द फैमिली मैन' 3 तक OTT पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं ये चार वेब सीरीज, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
Published On
'आश्रम 4' से लेकर 'द फैमिली मैन' 3 तक OTT पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं ये चार वेब सीरीज, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
OTT Upcoming Web Series 2025: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी दमदार वेब सीरीज रही है, जिसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कौन-कौन सी वेब सीरीज आपका एंटरटेनमेंट करने के लिए जल्द ही आने वाली है.
बिंज वॉच करने वालों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई ना कोई धमाकेदार वेब सीरीज आती रहती है, लेकिन कुछ वेब सीरीज ऐसी है जिनके पहले दूसरे पार्ट ने ऐसा तहलका मचाया कि इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं साल 2025 में कौन सी वेब सीरीज आपका एंटरटेनमेंट करने के लिए आने वाली है, जिसका आप पिछले कई सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें स्क्विड गेम से लेकर पाताल लोक 2 आश्रम-4 और फैमिली मैन के सीक्वल भी शामिल हैं.अगले साल स्ट्रीम होगी ये चार दमदार वेब सीरीजपाताल लोक सीजन 2पाताल लोक सीजन 1 की अपार सफलता के बाद इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, रिपोर्ट्स के अनुसार इसका दूसरा पार्ट इस साल दिसंबर के अंत तक या जनवरी 2025 में अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा. हालांकि, इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है.स्क्विड गेम 2साउथ कोरिया डायस्टोपियन थ्रिलर सीरीज स्क्विड गेम का दूसरा पार्ट 26 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके लेखक और डायरेक्टर ह्वांग डोंग-ह्युक हैं. यह वेब सीरीज लगभग साल 2024 के आखिरी में रिलीज हो रही है.आश्रम -4आश्रम वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाली एक एंटरटेनिंग वेब सीरीज है, जिसे प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया हैं. इस क्राईम ड्रामा वेब सीरीज में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार जैसे एक्टर शामिल हैं. इसके तीन पार्ट अब तक आ चुके हैं और इसका चौथा पार्ट दिसंबर 2024 लास्ट या जनवरी 2025 में आने की उम्मीद है.द फैमिली मैन सीजन 3द फैमिली मैन सीजन 3 वेब सीरीज एक मिडिल क्लास जासूस की कहानी है, जिसमें मनोज बाजपेई लीड रोल में हैं. इसके पहले दो पार्ट धमाकेदार रहें. खबर है कि तीसरे सीजन की शूटिंग मई 2024 में शुरू हुई है और 2025 में अमेजन प्राइम पर द फैमिली मैन सीजन 3 का प्रीमियर होगा.
करीना कपूर के साथ शाहिद कपूर की तस्वीरें वायरल, इवेंट में एक्स कपल को साथ देख फैंस को आई जब वी मेट के गीत और आदित्य की याद
Published On
करीना कपूर के साथ शाहिद कपूर की तस्वीरें वायरल, इवेंट में एक्स कपल को साथ देख फैंस को आई जब वी मेट के गीत और आदित्य की याद
करीना कपूर और शाहिद कपूर को एक ही इवेंट में साथ बैठे हुए स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बॉलीवुड के स्टार्स हाल ही में एक स्कूल के एनुअल डे इवेंट का हिस्सा बनें. जहां अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, शाहरुख खान और शाहिद कपूर जैसे सेलेब्स अपने बच्चों को चीयर करने पहुंचे. इसी बीच एक फोटो इसी इवेंट से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहिद कपूर को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर के पीछे बैठे देखा जा सकता है. वहीं दोनों आगे देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, जेह अली खान को सपोर्ट करने सैफ अली खान, करीना कपूर और करिश्मा कपूर खान पहुंचे थे तो वहीं शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा रापूत अपने बच्चों मिशा और जैन को चियर करते हुए नजर आ रहे थे.
फोटो में दोनों एक्स कपल करीना कपूर खान और शाहिद कपूर को एक दूसरे के पीछे बैठे देखा जा सकता है. इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं फैंस को इन तस्वीरों को देख जब वी मेट के गीत और आदित्य की याद आ गई है. एक यूजर ने लिखा, गीत और आदित्य अपने बच्चों को देख रहे हैं अपने अलग अलग पार्टनर्स के साथ. दूसरे यूजर ने लिखा, वे अजीब लग रहे थे, और एक दूसरे की उपस्थिति के बारे में पूरी तरह से जानते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, शाहिद का चेहरा सब कुछ कह रहा है.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शाहि कपूर और करीना कपूर ने जब वी मेट की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट किया था. लेकिन फिल्म से पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद दोनों किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए.
अब दोनों स्टार्स मूव ऑन कर चुके हैं और अपनी फैमिली के साथ खुश हैं. जहां करीना कपूर खान ने सैफ अली खान से शादी कर ली है तो वहीं वह दो तैमूर और जेह अली खान की मां हैं. जबकि शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की और वह दो बच्चे मिशा और जैन के पेरेंट्स हैं.
'आज की रात' पर बच्चे ने किया ऐसा डांस देख तमन्ना भाटिया को आ जाए शर्म, लगाए ऐसे ठुमके लोग बोले- अल्लू नहीं असली फायर तो ये है
Published On
'आज की रात' पर बच्चे ने किया ऐसा डांस देख तमन्ना भाटिया को आ जाए शर्म, लगाए ऐसे ठुमके लोग बोले- अल्लू नहीं असली फायर तो ये है
'स्त्री 2' के सॉन्ग 'आज की रात' पर एक छोटे बच्चे ने स्कूल में ऐसा डांस किया है कि देखने वाले को खूब मजा आ रहा है. लोग इस बच्चे के डांस और एक्सप्रेशन को देखने के बाद तमन्ना भाटिया को भूल गए हैं.
सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट की कमी नहीं है. आए दिन सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो देखने को मिल रहे हैं. रील के जमाने में एंटरटेनमेंट में जरा भी कमी नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कंटेंट की रील वायरल हो रही हैं, जिसका आप और हम जमकर लुत्फ उठाते हैं. कभी कॉमेडी क्लिप तो कभी डांस की मजेदार वीडियो देखने को मिलती है. वहीं, कई फैमिली वाले लोग भी घर-घर में ही मजेदार कंटेंट क्रिएट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर नर्सरी क्लास के एक बच्चे के डांस का मजेदार वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.'आज की रात' सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर
इस वीडियो में यह बच्चा साल 2024 की ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म स्त्री 2 के आइटम सॉन्ग आज की रात पर स्कूल में अपने बाकी साथियों के सामने बेहिचक नाच रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि यह 4 से 5 साल का बच्चा स्कूल की विंटर ड्रेस पहने तमन्ना भाटिया की तरह गाने में अपनी कमर लचका रहा है. इस वीडियो में इस बच्चे के आसपास कई बच्चे हैं, जो इसके डांस को एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं, इस बच्चे के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है. इस वीडियो में बच्चे के डांस पर लोग मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
बच्चे के इस डांस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'बुरा मत मानना है, तमन्ना भाटिया से बढ़िया डांस किया है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'इस बच्चे के एक्सप्रेशन तो बहुत शानदार हैं'. तीसरे यूजर ने इस वीडियो पर सो क्यूट लिखा है. चौथा यूजर लिखता है, 'यह फायर नहीं वाइल्डफायर है'. वहीं, इस वीडियो पर कई यूजर्स ने बच्चे के लिए रेड हार्ट इमोजी के साथ-साथ फायर इमोजी भी शेयर किए हैं. बच्चे के इस डांस वीडियो पर 35 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और इस वीडियो को जो भी देख रहा है, इसे शेयर कर रहा है.
द ग्रेट खली ने बेटी के साथ शेयर किया वीडियो, लेकिन क्यों लिखा- बुरे कमेंट मत करना...
Published On
द ग्रेट खली ने बेटी के साथ शेयर किया वीडियो, लेकिन क्यों लिखा- बुरे कमेंट मत करना...
WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली का फाइट भरा गुस्सैल अंदाज तो आपने देख लिया लेकिन अगर आपको प्यारा अंदाज देखना है तो उनका बेटी के साथ का ये वीडियो जरुर देखें.
WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली की ताकत से तो पूरी दुनिया वाकिफ है. लेकिन जब बात उनके सॉफ्ट कॉर्नर की तो वह बेहद कम लोगों को दिखता है. हालांकि इंस्टाग्राम पर वह अपनी फैमिली के साथ शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में खूब प्यार लुटाते हुए दिखते हैं. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपनी बेटी अवलीन राणा के साथ शेयर किया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर अपनी बेटी पर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. जबकि उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मेरी बेटी अवलीन बहुत दुखी है क्योंकि मैं भारत वापस जा रहा हूं. प्लीज बुरे कमेंट ना करें. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो की बात करें तो ब्लैक सूट और ब्लू शर्ट में खली अपनी कार में बैठते दिख रहे हैं. वहीं उनकी बेटी काफी दुखी नजर आ रही हैं. लेकिन खली उन्हें मनाते हैं और उन्हें किस करते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो को 3 लाख 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि द ग्रेट खली ने WWE में डेब्यू से पहले एक्ट्रेस हरमिंदर कौर से साल 2002 में शादी की है, जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. हालांकि अब वह स्पॉटलाइट से दूर रहती हैं. साल 2014 में कपल की लाइफ में बेटी अवलीन राणा आईं. वहीं खली एक प्यार करने वाले पिता की तरह बेटी पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं, जिसकी झलक तस्वीरों और वीडियो के जरिए देखने को मिल जाती है.
4 करोड़ बजट की ये फिल्म दे रही पुष्पा 2 को टक्कर, अल्लू अर्जुन की आंधी भी नहीं रोक पाई कमाई, अब रच डाला इतिहास
Published On
4 करोड़ बजट की ये फिल्म दे रही पुष्पा 2 को टक्कर, अल्लू अर्जुन की आंधी भी नहीं रोक पाई कमाई, अब रच डाला इतिहास
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस बीच एक 4 करोड़ की बजट वाली फिल्म ने हर तरफ हंगामा मचा दिया है. फिल्म को देखने के लिए 10वें हफ्ते बाद भी थिएटर खचाखच भरे हैं.
विंडोज प्रोडक्शंस की बोहुरूपी ने अपना अभूतपूर्व प्रदर्शन जारी रखा है, जिसने बंगाली सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. अपने 68वें दिन, फिल्म ने आधिकारिक तौर पर बॉक्स ऑफिस पर ₹17.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, रिलीज के बाद से 10वें रविवार को भी दर्शक खचाखच भरे सिनेमाघरों में उमड़ पड़े. इस अभूतपूर्व उपलब्धि ने न केवल पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, बल्कि बंगाली सिनेमा की पहुंच को भी फिर से परिभाषित किया है, जिससे यह साबित होता है कि मजबूत कहानी और सम्मोहक अभिनय सीमाओं के पार गूंजते हैं.
फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए, शिबोप्रसाद मुखर्जी ने कहा, "बोहुरूपी सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक भावना है जिसे दर्शकों ने पूरे दिल से अपनाया है. यह तथ्य कि 10वें रविवार को भी थिएटर हाउसफुल रहे, एक सपने के सच होने जैसा है, यह दर्शाता है कि बंगाली सिनेमा में बड़ी-बड़ी रिलीज के बीच भी अपनी जगह बनाने की ताकत है".
दिता रॉय ने कहा, "बोहुरूपी की सफलता दर्शकों के प्रामाणिक कहानी कहने के प्रति अटूट प्रेम का प्रतिबिंब है. सभी आयु वर्ग के लोगों को सिनेमा का जश्न मनाने के लिए एक साथ आते देखना दिल को छू लेने वाला है. यह यात्रा किसी असाधारण से कम नहीं रही है". बोहुरूपी का प्रभाव इसकी संख्या से कहीं आगे तक फैला हुआ है. राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स और क्षेत्रीय सिनेमाघरों में खचाखच भरे शो के साथ, यह एक सांस्कृतिक घटना साबित हुई है, जिसने दर्शकों को फिल्म की कथात्मक गहराई और यादगार प्रदर्शनों के लिए उनकी प्रशंसा में एकजुट किया है.
ऐसे चौंका देने वाले मील के पत्थरों के साथ, बोहुरूपी शिबोप्रसाद मुखर्जी और नंदिता रॉय की रचनात्मक प्रतिभा का एक वसीयतनामा है, जिनका काम बंगाली सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाना जारी रखता है. जैसे-जैसे फिल्म और भी बड़ी मील के पत्थरों की ओर बढ़ती है, यह एक ऐसी विरासत छोड़ती है जो आने वाले वर्षों में फिल्म निर्माताओं और दर्शकों को प्रेरित करेगी.
पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन संग दिखीं ऐश्वर्या राय, बातचीत का वीडियो हुआ वायरल
Published On
पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन संग दिखीं ऐश्वर्या राय, बातचीत का वीडियो हुआ वायरल
अब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को एक साथ देखा गया है. इतना ही नहीं साथ में अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. बच्चन परिवार का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बीते कुछ वक्त से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. कई मौकों पर बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय को अलग-अलग देखा गया. हालांकि इसको लेकर कपल ने अभी तक ऐसी किसी खबर पर सहमति नहीं जताई है. लेकिन अब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को एक साथ देखा गया है. इतना ही नहीं साथ में अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. बच्चन परिवार का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल गुरुवार 19 दिसबंर को ऐश्वर्या राय बच्चन को मुंबई में अपनी बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में अपने ससुर अमिताभ बच्चन और पति अभिषेक बच्चन के साथ देखा गया. एक्ट्रेस को गुरुवार को मुंबई में धीरूभाई अंबानी स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चन परिवार के साथ देखा गया. ऐश्वर्या राय को अमिताभ और अभिषेक बच्चन के साथ कार्यक्रम में अंदर जाते हुए देखा गया था. वह इंडियन एथनिक ड्रेस में देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कलाकारों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी अराध्या पिछले महीने 13 साल की हुई हैं. वहीं ऐश्वर्या ने बेटी के बर्थडे पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें अभिषेक बच्चन नहीं नजर आए थे.कुछ दिनों पहले अराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अभिषेक बच्चन हिस्सा बनते हुए नजर आए थे.
कभी दी फ्लॉप तो कभी क्रिकेटर से जुड़ा इस एक्ट्रेस का नाम,निकाला ऐसा फॉर्मूला, घर बैठे मिलेंगे 25 लाख
Published On
कभी दी फ्लॉप तो कभी क्रिकेटर से जुड़ा इस एक्ट्रेस का नाम,निकाला ऐसा फॉर्मूला, घर बैठे मिलेंगे 25 लाख
आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जो लगातार फ्लॉप फिल्में दे रही है, लेकिन अब उन्होंने ऐसा फॉर्मूला अपनाया जिससे वह अब हर महीने 25 लाख रुपये की कमाई करेंगी.
फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों के साथ-साथ अन्य जगहों से भी मोटी कमाई करते हैं. यह सितारे एक विज्ञापन के लिए अच्छी-खासी फीस लेते हैं तो वहीं कुछ अपने रेस्टोरेंट और दुकान-मकान को किराए पर देकर कमाई करते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जो लगातार फ्लॉप फिल्में दे रही है, लेकिन अब उन्होंने ऐसा फॉर्मूला अपनाया जिससे वह अब हर महीने 25 लाख रुपये की कमाई करेंगी.इस एक्ट्रेस का नाम उर्वशी रौतेला है. उर्वशी रौतेला ने किराए पर दिया है एक आलीशान घर, हर महीने कमाएंगी इतने लाख उर्वशी रौतेला ने मुंबई में अपना लग्जरी अपार्टमेंट तीन महीने के लिए किराए पर दिया है.
बताया जा रहा है कि उन्हें हर महीने 25 लाख रुपये का किराया मिलेगा.बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हिंदी फिल्मों में हिट होने के लिए तरस रही होंगी. लेकिन किसी न किसी वजह से वह खबरों में बनी रहती हैं. ताजा खबर यह है कि 'सिंह साहब द ग्रेट' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली 30 वर्षीय अभिनेत्री ने मुंबई में अपना लग्जरी अपार्टमेंट किराए पर दिया है और इससे उन्हें भारी आमदनी होने वाली है.
हालांकि, उन्होंने अपनी संपत्ति केवल तीन महीने के लिए किराए पर देने का फैसला किया है. उर्वशी रौतेला के अपार्टमेंट का किराया कितना है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी रौतेला मुंबई के उस फ्लैट से हर महीने 25 लाख रुपये कमाती हैं जो उन्होंने किराए पर दिया है. आयेगा. बताया जा रहा है कि उनका लग्जरी अपार्टमेंट 3600 वर्ग फुट में फैला हुआ है. उनका अपार्टमेंट मुंबई के न्यू इंडिया सीएचएस, जेवीपीडी, विले पार्ले (पश्चिम) क्षेत्र में स्थित है. यह एक 3 बीएचके अपार्टमेंट है, जिसके साथ उन्हें खुली कार पार्किंग भी मिली है. उन्होंने इस अपार्टमेंट को जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक तीन महीने के लिए किराए पर
उर्वशी रौतेला की आने वाली फिल्मों के वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला को आखिरी बार हिंदी फिल्म 'घुसपैठिया' में देखा गया था, जो भारत में 9 सितंबर 2024 को रिलीज हुई थी. हालांकि, यह पता नहीं था कि यह फिल्म कब आई और कब चली गई. अपनी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह नंदमुरी बालकृष्ण के साथ एनबीके 109 में दिखाई देंगी, जिसका शीर्षक 'डाकू महाराज' के रूप में तय किया गया है. फिल्म में बॉबी देओल की भी अहम भूमिका होगी. इसके अलावा वह आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ 'कसूर 2', सनी देओल, संजय दत्त जैसे सितारों के साथ 'बाप', रणदीप हुड्डा के साथ 'इंस्पेक्टर अविनाश 2' और 'ब्लैक रोज' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.
बेबी जॉन के लिए करियर की सबसे ज्यादा फीस ले गए वरूण धवन, जानें सलमान खान ने कितनी ली कैमियो की रकम
Published On
बेबी जॉन के लिए करियर की सबसे ज्यादा फीस ले गए वरूण धवन, जानें सलमान खान ने कितनी ली कैमियो की रकम
बेबी जॉन मूवी में वरूण धवन पहली बार साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ काम करने वाले हैं. फिल्म में वामिका गब्बी भी हैं.
वरूण धवन की अपकमिंग मूवी बेबी जॉन को लेकर जबरदस्त बज क्रिएट हो चुका है. खुद वरुण धवन इस फिल्म की पूरी टीम के साथ प्रमोशन में व्यस्त हैं. बेबी जॉन मूवी में वरूण धवन पहली बार साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ काम करने वाले हैं. फिल्म में वामिका गब्बी भी हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर साउथ इंडियन सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर कलीस हैं. जल्द ही रिलीज होने वाली इस फिल्म के सभी कलाकारों की फीस का खुलासा हुआ है.बेबी जॉन मूवी के लिए वरूण धवन की फीस 25 करोड़ रु. बताई जा रही है. मूवी से जुड़े तमाम स्टार्स के बीच उनकी फीस ही सबसे ज्यादा है. यह उनके करियर में सबसे ज्यादा रकम है. उनके अलावा फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आएंगे. इनकी फीस का भी खुलासा हो चुका है. कीर्ति सुरेश को इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रु. की फीस मिल रही है. उनके अलावा जैकी श्रॉफ की फीस डेढ़ करोड़ रु. है. राजपाल यादव और सान्या मल्होत्रा को फिल्म के लिए एक एक करोड़ की फीस दी गई है. सबसे कम फीस वामिका गब्बी की बताई जा रही है. उन्हें इस फिल्म के लिए चालीस लाख रु. मिल रहे हैं.खबर है कि इस फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करने वाले हैं. हालांकि वो कितनी फीस लेंगे इसका खुलासा अब भी नहीं हुआ है. आपको बता दें कि बेबी जॉन साउथ इंडियन मूवी थेरी का ऑफिशियल रीमेक है. थेरी मूवी एटली ने डायरेक्ट की थी. थेरी मूवी में साउथ इंडियन सुपरस्टार तलापति विजय नजर आए थे. बेबी जॉन मूवी इसी साल 25 दिसबंर को रिलीज होने वाली है. बेबी जॉन मूवी को एटली प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे भी फिल्म के कोप्रड्यूसर्स हैं.
सोनाक्षी सिन्हा को उम्र में बड़े एक्टर ने किया रिजेक्ट, साथ काम करने से किया इनकार, बोला- 'बड़ी दिखती हो'
Published On
सोनाक्षी सिन्हा को उम्र में बड़े एक्टर ने किया रिजेक्ट, साथ काम करने से किया इनकार, बोला- 'बड़ी दिखती हो'
मुकेश खन्ना पर जमकर बरसने वालीं सोनाक्षी सिन्हा ने अब दोहरी मानसिकता को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। अभिनेत्री ने हाल ही में खुलासा किया कि उनसे उम्र में बड़े एक्टर ने एक बार उनके साथ काम करने से मना कर दिया था, वो भी ये कहते हुए कि वह उनसे बड़ी दिखती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों एक अलग ही वजह से चर्चा में हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर ऐसा बम फोड़ा, जिससे सब धुआं-धुआं हो गया। सोनाक्षी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए मुकेश खन्ना की उनके उस बयान को लेकर क्लास लगाई, जिसमें उन्होंने उनके नॉलेज और परवरिश को लेकर सवाल खड़े किए थे। सोनाक्षी के इस दबंग अंदाज को देखकर शक्तिमान मुकेश खन्ना ने भी यू-टर्न ले लिया और तुरंत ही सफाई पेश कर दी। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनका इरादा सोनाक्षी या उनके परिवार को निराश करना नहीं था। अब सोनाक्षी ने इंडस्ट्री में काम कर रहे दोहरी मानसिकता वाले लोगों पर भी निशाना साधा है।
दोहरी मानसिकता पर फूटा सोनाक्षी का गुस्सा
सोनाक्षी सिन्हा ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में महिलाओं को बहुत अधिक जज किया जाता है। पुरुष कलाकारों पर वो प्रेशर नहीं होता, जिससे महिला कलाकार गुजरती हैं। इसी दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक बार एक अभिनेता ने उके साथ काम करने से मना कर दिया था, वो भी ये कहते हुए कि वो उससे उम्र में बड़ी दिखती हैं। सोनाक्षी के इस बयान के बाद से ही सब ये जानना चाहते हैं कि अभिनेत्री आखिर किस एक्टर के बारे में बात कर रही हैं।
सोनाक्षी संग एक्टर ने काम करने से किया इनकार
इसके बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा- 'मेल एक्टर्स पर वो प्रेशर नहीं होता। जब वे खुद से 30 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हैं, तब उन्हें एजशेम नहीं किया जाता। उन्हें बढ़े हुए पेट या कम बालों के लिए भी जज नहीं किया जाता। लेकिन, मुझे ऐसे एक्टर्स के साथ डील करना पड़ा, जो मुझसे बड़े थे और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उम्र में उनसे बड़ी दिखती हूं। मैं उन्हें शुक्रिया कहना चाहती हूं। मैं उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहती, जिनकी मानसिकता ऐसी हो।'
कौन है एक्टर?
सोनाक्षी के इस बयान के बाद से ही फैंस ये ये जानने की कोशिश में जुट गए हैं कि आखिर वह किसकी बात कर रही हैं। हालांकि, अभिनेत्री ने अपने बयान में किसी एक्टर का नाम नहीं लिया है। एक्ट्रेस इससे पहले भी फेट शेम और एज शेमिंग जैसे मुद्दों पर खुलकर बात कर चुकी हैं।