Category
मनोरंजन

वो एक्टर जिसने 5 दशक तक कॉमेडी से किया राज, बेटी को फिल्मों में नहीं लाना चाहता था, 'कपटी विलेन' को बनाया दामाद

पांच दशक तक फिल्मों में अपनी कॉमेडी से हंसाने वाला यह एक्टर अपनी बेटियों को कभी भी हीरोइन नहीं बनाना चाहता था. अमरीश पुरी, रजा मुराद और डैनी डेन्जोंगपा जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स हैं, जिन्हें अपनी खलनायकी से फेम मिला है. इनमें से एक हैं एक्टर टीनू आनंद, जो फिल्मों में हर तरह के रोल करने के लिए जाने जाते हैं. टीनू आनंद ना सिर्फ एक एक्टर बल्कि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि ना सिर्फ टीनू आनंद बल्कि उनकी फैमिली के कई लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. टीनू के ससुर और साला भी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं पठान जैसी फिल्म को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी टीनू आनंद की फैमिली से आते हैं.कौन हैं 'कपटी विलेन' टीनू आनंद के ससुर दरअसल, यह सिलसिला शुरू हुआ आगा फैमिली से. एक्टर आगाजान बेग, जिन्हें लोग आगा के तौर पर जानते हैं. वह एक पॉपुलर कॉमेडियन रहे और कई दशकों तक सिनेमा में काम किया. आगा की एक्टिंग की तुलना हॉलीवुड एक्टर बॉब होप से की जाती थी. गौरतलब है कि आगा रिश्ते में टीनू आनंद के ससुर हैं. आगा ने 1935 से 1986 यानि पांच दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. आगा के पिता ईरान से थे, जो काम की तलाश में भारत पहुंचे थे. आगा ने साल 1933 में बतौर प्रोडक्शन मैनेजर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने स्त्री धर्म, दौलत, रंगीला बाबू, अनुराधा, मोहब्बत की जीत, काला पानी, टैक्सी ड्राइवर, घूंघट से लेकर नवरंग जैसी फिल्मों में काम किया था.बेटी को एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहते थे आगा की बेटियों ने भी फिल्मों में काम किया था. मगर एक्टर नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां फिल्मों में काम करे. आगा की बेटी शहनाज वाहनवती ने अमिताभ बच्चन की फिल्म वो सात हिंदुस्तानी (1969) में काम किया था. दूसरी बेटी शाहूर ने 70 के दशक में मॉडलिंग की थी और कई विज्ञापनों में काम किया था. आगा के बेटे ने बाप की दी फिल्म ठुकरा दी थी. टीनू की शादी शहनाज से हुई थी. वहीं, टीनू खुद राइटर इंद्रराज आनंद के बेटे हैं.  टीनू के भाई बीटू हैं, जिनके बेटे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं. सिद्धार्थ इन दिनों शाहरु खान की फिल्म किंग से चर्चा में हैं.  
मनोरंजन 

जब शाहरुख और सैफ ने ऋतिक रोशन की सबके सामने उड़ाई थी खिल्ली, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब सब ताकते रह गए मुंह

एक अवार्ड नाइट में शाहरुख खान और सैफ अली खान ऋतिक का मजाक उड़ाने की कोशिश करते दिखे थे, लेकिन ऋतिक ने उन्हें ऐसा जवाब दिया कि दोनों की बोलती ही बंद हो गई. शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग भले ही हों लेकिन मौके बेमौके शेर को भी सवा सेर मिल जाता है. कहने का मतलब ये कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें भी ऐसे लोग मिल जाते हैं, जो उन्हें मुंह तोड़ जवाब देने से बाज नहीं आते. वैसे तो शाहरुख खान अपनी हाजिर जवाबी और अपने ह्यूमर के लिए बहुत फेमस हैं. लेकिन एक बार ऋतिक रोशन ने भी उन्हें ऐसा जवाब दिया कि शाहरुख खान और सैफ अली खान बगले झांकते रह गए थे. ये पुरानी क्लिप अब वायरल हो रही है, जिसमें ऋतिक रोशन की हाजिर जवाबी के आगे शाहरुख खान की बोलती बंद होते हुए साफ नजर आ रही है. सैफ अली खान का सवाल स्टार रेट्रो टीवी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है, जो किसी अवॉर्ड शो का है. इस इवेंट को शाहरुख खान और सैफ अली खान होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस शो में सैफ अली खान ऋतिक रोशन के पास जाकर कहते हैं कि उन्हें एक सवाल करना है. साथ ही ये भी बताते हैं कि ये सवाल पूछने के लिए उन्हें शाहरुख खान ने कहा है. सैफ अली खान कहते हैं कि मान लीजिए कि बाहर का तापमान 26 डिग्री है. हवा 45 माइल्स पर घंटे की स्पीड से चल रही है. डायरेक्शन साउथ से नॉर्थ है और आपने 13 महीने से शेव नहीं किया तो आपकी काइट्स कितनी ऊंचाई पर उड़ेगी. सैफ का ये सवाल सुन कर वहां मौजूद सारे स्टार्स हंस पड़ते हैं. ऋतिक का जबरदस्त जवाब इस सवाल पर ऋतिक रोशन झेंपे नहीं, बल्कि अपनी फिल्म काइट्स के बारे में कहा कि जितनी सैफ अली खान की कुर्बान चली थी उससे ज्यादा और शाहरुख खान की मूवी बिल्लू बार्बर चली थी. उनकी मूवी काइट्स उससे कहीं ज्यादा ऊंचाई पर जाएगी और चलेगी. आपको बता दें काइट्स ऋतिक रोशन की मूवी का नाम है, जिसमें वो बारबरा मोरी नाम की हीरोइन के साथ नजर आए थे.  
मनोरंजन 

सलमान, अजय और अक्षय को ढाई किलो के हाथ से रोके हुए हैं सनी देओल, रेड, सिकंदर और केसरी 2 पर यूं भारी पड़ रही जाट

सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. लेकिन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां ये सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन पर भारी पड़ रही है. सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार को सनी देओल अपने ढाई किलो के हाथ से कुछ ऐसे रोके हुए हैं कि आगे आने देने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सलमान खान की सिकंदर, अजय देवगन की रेड 2 और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 पर सनी देओल की जाट खूब भारी पड़ रही है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि जाट की इतनी कमाई भी नहीं हुई है, जितने हम उसकी तारीफ में कसीदे पड़ रहे हैं. तो आपको बताए देते हैं कि जाट इन सितारों की फिल्मों पर वहां भारी पड़ रही है जहां उनका सबसे पहले ट्रेलर देखते हैं. हम बात कर रहे हैं यूट्यूब की. यूट्यूब ट्रेंडिंग सेक्शन में जाने पर जब मूवीज में जाते हैं तो ट्रेंडिंग में जो पहले नंबर पर ट्रेलर नजर आता है तो वह जाट का आता है. जाट का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और फिल्म ने अभी तक 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी लीड रोल में हैं.  ट्रेंडिंग में दूसरे नंबर पर रेड 2 का ट्रेलर आता है. रेड 2 में अजय देवगन हैं और इसका निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है. तीसरे नंबर पर सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चौथे पर राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ का ट्रेलर है. अक्षय कुमार पांचवें नंबर पर हैं और उनकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 पांचवें नंबर पर आती है. केसरी चैप्टर 2 का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन भी हैं.  
मनोरंजन 

जाट पर लग जाएगा बैन ? रिलीज के 6 दिन बाद खड़ा हुआ विवाद, लगे धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप...

ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों के मुताबिक सीन से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और यह चर्च की सबसे पवित्र जगह-मंच का अपमान है. सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की बॉलीवुड फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद विवादों में आ गई है. ईसाई समुदाय ने एक खास सीन पर कड़ी आपत्ति जताई है. इस सीन में रणदीप हुड्डा को चर्च के अंदर पवित्र मंच के ऊपर रखे क्रॉस के नीचे खड़े दिखाया गया है जबकि कुछ लोग नीचे प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस सीन में कलाकार चर्च के अंदर गुंडागर्दी और धमकी देते भी नजर आ रहे हैं. इसे ईसाई समुदाय ने बेहद आपत्तिजनक पाया है. ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों के मुताबिक इस सीन से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और यह चर्च की सबसे पवित्र जगह-मंच का अपमान है. उनका आरोप है कि यह सीन भारत में ईसाई धर्म को बदनाम करने की एक जानबूझकर की गई साजिश का हिस्सा लगता है. इसमें इसके खिलाफ जबरदस्ती और हिंसा दिखाई गई हैं. शुरू में ईसाई समुदाय के सदस्यों ने सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की प्लानिंग बनाई थी. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन रोक दिया. इसकी जगह प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघरों में जाट की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने की मांग करते हुए संयुक्त आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन और मैत्री मूवी मेकर्स और टीजी विश्व प्रसाद के सहयोग से पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले नवीन मालिनेनी के बैनर तले आई इस फिल्म को अब गंभीर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. समुदाय का आरोप है कि यह फिल्म भारत में ईसाई धर्म के खिलाफ जानबूझकर दुश्मनी की कहानी को बढ़ावा देती है. इस सीन को उनके विश्वास का “जानबूझकर अपमान” बताते हुए, ईसाई समुदाय के नेताओं ने मांग की है कि धार्मिक अनादर से संबंधित कानूनों के तहत फिल्म के कलाकारों और क्रू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने फिल्म पर फुल बैन लगाने की भी मांग की है.  
मनोरंजन 

अजय देवगन ने लिया 2025 का सबसे बड़ा रिस्क, संजय दत्त, सूर्या सिंघम और नानी के चक्रव्यूह में फंसी रेड 2

1 मई को बॉक्स ऑफिस पर चार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इस दिन अजय देवगन की रेड 2 भी रिलीज हो रही है. इस तरह अजय देवगन की फिल्म पर हर तरफ से वार होना तय है. अजय देवगन को हमेशा बॉक्स ऑफिस पर दिलेरी के लिए पहचाना जाता है. वह कभी भी यह नहीं देखते कि उनके सामने कौन सी फिल्म रिलीज हो रही है और वो मुकाबले में उतर जाते हैं. इसकी मिसाल सन ऑफ सरदार और जब तक है जान के बीच का मुकाबला रहा है. अजय देवगन की अगली फिल्म रेड 2 है जो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अजय देवगन को एक बार फिर अमय पटनायक के किरदार में देखा जाएगा और इस बार वह रितेश देशमुख के यहां रेड मारने जा रहे हैं. लेकिन अजय देवगन की इस फिल्म को 1 मई को संजय दत्त, सूर्या सिंघम और नानी के रचे चक्रव्यूह से खुद को बचाना होगा. अजय देवगन की रेड 2 का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है और उन्होंने ही रेड भी बनाई थी. रेड पसंद की गई थी और अब रेड 2 से भी काफी उम्मीदें हैं. लेकिन पहली मई को गुरुवार है और छुट्टी का दिन है. फिल्म को इस दिन रिलीज किया जा रहा है. लेकिन इस दिन संजय दत्त की भूतनी फिल्म भी रिलीज हो रही है. भूतनी एक हॉरर फिल्म है जो पहेल 18 अप्रैल को रिलीज होनी थी. लेकिन इस दिन अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 रिलीज हो रही है. फिर जाट का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी चल रहा है, जिसके चलते इसको 1 मई को रिलीज करने का फैसला लिया गया. यानी रेड 2 के दिन. वहीं तमिल सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म भी इसी दिन रिलीज हो रही है. फिल्म का नाम रेट्रो है और ये एक्शन फिल्म है. फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है और फिल्म में सूर्या के साथ पूजा हेगड़े लीड में हैं. कार्तिक सुब्बाराज को अपनी शानदार फिल्मों के लिए पहचाना जाता है. फिल्म पैन इंडिया रिलीज हो रही है, ऐसे में यह फिल्म भी अजय देवगन की रेड 2 के लिए खतरा पैदा कर सकती है.  अब तेलुगू सिनेमा की ओर देखें तो यहां से भी एक पैन इंडिया फिल्म आ रही है और ये फिल्म भी अजय देवगन की रेड के लिए खतरा बन सकती है. ये फिल्म हिट 3 है और इसमें सुपरस्टार नानी हैं. हिट के पहले और दूसरे पार्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इस तरह हिट 3 भी अजय देवगन के लिए चुनौती पैदा कर सकती है.  अजय देवगन की रेड 2 के साथ ये सारी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. बेशक इन सितारों की नॉर्थ में बहुत ज्यादा धाक नहीं है, लेकिन अगर फिल्मों की कहानी शानदार हुई तो बॉक्स ऑफिस पर कोई भी खेल हो सकता है. लेकिन एक साथ इतने बड़े स्टार्स की फिल्मों का रिलीज होना बिजनेस के हिसाब से भी अच्छा नहीं है क्योंकि रेड 2 को किसी ना किसी तरह से नुकसान तो पहुंच ही सकता है.    
मनोरंजन 

पापा एक्टिंग के किंग, बेटा निकला फुसकी बम, प्रियंका चोपड़ा संग डेब्यू, शाहरुख संग किया काम, फिर भी नहीं मिला स्टारडम...

कई फिल्मी सितारों के बच्चे भी बॉलीवुड में एंट्री करते हैं और उम्मीद यही होती है कि ये भी शानदार अभिनय से दिल जीतेंगे, लेकिन कई बार होता इससे विपरीत ही है और ये सितारे स्टारडम का स्वाद नहीं चख पाते। बॉलीवुड सितारों के बच्चों से काफी उम्मीदें होती हैं। अगर वो फिल्मों में आते हैं तो उन्हें पहली ही फिल्म में कसौटी पर खरा उतरना पड़ता है। अगर ऐसा नहीं होता तो उन्हें भारी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। हाल के दिनों में यही देखने को मिला है। इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर और जुनैद खान इसका उदाहरण रहे हैं। माना जाता है कि सितारों के बच्चों बचपन से एक्टिंग की दुनिया देखकर बड़े हुए हैं और उनका ये अनुभव फिल्मों में भी नजर आएगा, लेकिन कम ही स्टारकिड इसका सही उपयोग करते हुए खुद को एक मंझे हुए कलाकार के रूप में प्रस्तुत कर पाते हैं। आज एक ऐसे ही स्टारकिड के बारे में हम आपसे बात करेंगे। ये स्टारकिड, बॉलीवुड में एक्टिंग के गुरु कहे जाने वाले अभिनेता का बेटा है, लेकिन फिर भी स्टारडम की सीढ़ियां नहीं चढ़ सका।  इस सुपरस्टार का है बेटा ये स्टारकिड फिल्म, थिएटर और रचनात्मकताओं के बीच पला-बढ़ा है। उनके माता-पिता राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता हैं, उनकी दादी भी अपने अभिनय के लिए जानी जाती थीं और उनकी बहन एक अभिनेत्री हैं, जबकि उनके भाई एक संगीतकार हैं और आखिर में बची उनकी मां अपने काम के बल पर बॉलीवुड में अलग पहचान बना चुके हैं। ये कोई और नहीं बल्कि नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह हैं। इस स्टारकिड ने कई कॉमर्शियल हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर भी अलग पहचान नहीं बना पाए और न ही इन्हें पिता के स्टारडम का फायदा मिला। अब उन्होंने फिल्मों से ज्यादा थिएटर पर ध्यान केंद्रित किया है। भारत के सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूल दून स्कूल में पढ़ाई करते हुए उन्होंने एक्टिंग पर फोकस किया। इसके बाद बाद उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज में पढ़ाई का मन बनाया, लेकिन चंद अंकों की कमी के चलते उनका दाखिला न हो सका। एक साल की कोशिश के बाद वो मुंबई वापस लौट गए। वहीं उन्होंने हिंद कॉलेज में एडमिशन लिया। इस फिल्म से किया डेब्यू इसके बाद विवान शाह ने विशाल भारद्वाज की साल 2011 की फिल्म '7 खून माफ' से प्रियंका चोपड़ा के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। कुछ साल बाद उन्हें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन के साथ फराह खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' (2014) में एक मजेदार भूमिका मिली। उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि उनके पिता, फराह खान के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने उन्हें उस भव्य मंच पर देखा, यह उनके लिए कितना मायने रखता है, लेकिन कई स्टार किड्स के विपरीत विवान ने स्टारडम का पीछा नहीं किया। इसके बजाय उन्होंने अपना ध्यान 'बॉम्बे वेलवेट', 'लाल की शादी में लड्डू दीवाना', 'कबाड़: द कॉइन', जैसी फिल्मों को चुना जो बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकीं। फिल्म इंडस्ट्री में विवान को पिता की तरह सफलता नहीं मिल सकी और न ही स्टारडम, लेकिन वो अब भी बॉलीवुड की दुनिया में अपने कदम जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं।  
मनोरंजन 

TMKOC: दयाबेन की 100% होगी वापसी, असित मोदी ने कर दिया कन्फर्म

असित कुमार मोदी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि दयाबेन के किरदार के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है, जिनमें से एक शो में दिशा वकानी की जगह लेगी। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले काफी समय से 'दयाबेन' को लेकर चर्चा में है। पॉपुलर सिटकॉम में दिशा वकानी 'दयाबेन' का किरदार निभा रही थीं, लेकिन कुछ सालों पहले ही उन्होंने शो छोड़ दिया। जिसके बाद से ही दर्शक शो में दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच तारक मेहता.. के इस पॉपुलर किरदार को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। शो में जल्दी ही दयाबेन की वापसी होने वाली है। शो के निर्माता असित मोदी ने इस किरदार के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया है। असित मोदी ने दयाबेन की वापसी पर लगाई मुहर शो में दयाबेन को लेकर शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने खुद जानकारी दी और बताया कि पूरी टीम शो में इस आइकॉनिक किरदार को वापस लाने में जुटी है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि शो में दिशा वकानी की वापसी नहीं हो रही है, बल्कि कोई और ही अभिनेत्री उनकी जगह लेगी। इसके लिए कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और जल्द ही उनसे मिलने की संभावना है। तारक मेहता... में होगी दयाबेन की एंट्री असित मोदी ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में शो में दयाबेन के किरदार की वापसी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में 'दयाबेन' वापसी जरूर होगी। हम निश्चित तौर पर दया भाभी के किरदार को वापस लेकर आएंगे। लोगों का कहना है कि शो से दया भाभी के जाने के बाद से उन्हें शो का आनंद नहीं आ रहा है। मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं। हमारी पूरी टीम शो में दया भाभी के किरदार को जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश कर रही है।' दयाबेन के रोल के लिए शॉर्ट लिस्ट की गई अभिनेत्रियां असित मोदी ने आगे कहा- 'मैंने दयाबेन के किरदार के लिए कुछ अभिनेत्रियों को शॉर्टलिस्ट किया है और आप सब भी उनसे जल्द ही मिलेंगे। दिशा वकानी के शो छोड़ने के पांच साल हो गए हैं और हम अभी भी उन्हें याद करते हैं। वह अपने साथी कलाकारों और क्रू मेंबर्स की बहुत परवाह करती थीं। हमारा लक्ष्य दिशा वकानी जैसी किसी को ढूंढना है।' कब होगी दयाबेन की वापसी? शो में दिशा वकानी 'दयाबेन' का किरदार निभा रही थीं, लेकिन पिछले कई सालों से वह पर्दे से दूर हैं और अपना पूरा समय अपने परिवार को दे रही हैं। लेकिन, दिशा वकानी के फैंस आज भी उन्हें पर्दे पर दयाबेन के रोल में देखने के लिए बेताब रहते हैं। दूसरी तरफ दिशा वकानी के लिए परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों के बीच पर्दे पर लौटना मुश्किल हो रहा है। पिछले काफी समय से चर्चा थी कि दिशा जल्द ही पर्दे पर लौटेंगी।  
मनोरंजन 

सैफ अली खान पर अटैक मामले में बड़ा खुलासा, पहले बताया गया मैच हुए फिंगरप्रिंट, अब नहीं खा रहे मेल

बांद्रा पुलिस ने सैफ अली खान चाकू मामले में एक चार्जशीट दायर की, जिससे अब कई खुलासे हो रहे हैं। इससे खुलासा हुआ कि तकनीकी आधार पर फिंगरप्रिंट मेल नहीं खा रहे हैं।सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल की थी। इसके अनुसार घटना के बाद सैफ के घर से लिए गए फिंगरप्रिंट में से कुछ आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खा रहे थे। बांद्रा पुलिस ने इस चार्जशीट में दो फिंगरप्रिंट रिपोर्ट जोड़ी हैं। हालांकि तकनीकी आधार पर मानें तो पुलिस सूत्रों ने बताया कि कई फिंगरप्रिंट पहचाने जाने लायक भी नहीं थे। इसके अलावा चार्जशीट में एक और सीआईडी ​​रिपोर्ट जोड़ी गई है, जिसमें यह भी कहा गया है कि इमारत की 8वीं मंजिल पर मिला एक बाएं हाथ का निशान आरोपी से मेल खाता है। इन जगहों से मिले थे फिंगरप्रिंटफिंगरप्रिंट रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 फिंगरप्रिंट में से सात पीछे के बाथरूम के दरवाजे से एक स्लाइडिंग बेडरूम के दरवाजे से और दो अलमारी के दरवाजे से लिए गए थे। ये प्रिंट शाहिद शब्बीर सैय्यद (संदिग्ध) और शरीफुल इस्लाम शहजाद (गिरफ्तार) की तुलना के लिए प्राप्त पर्चियों में से किसी भी फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते। चार्जशीट में संलग्न फिंगरप्रिंट रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उपरोक्त प्रिंट के साथ-साथ नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (NAFIS) और ऑटोमेटेड मल्टी-मॉडल बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (AMBIS) पर भी जांचे गए हैं। मेल नहीं खा रहे फिंगरप्रिंटसभी NCRB नई दिल्ली और महाराष्ट्र के फिंगरप्रिंट ब्यूरो के रिकॉर्ड में पहले से गिरफ्तार या दोषी व्यक्ति के किसी भी फिंगरप्रिंट स्लिप से मेल नहीं खाते। यानी कि इस मामले में कई फिंगरप्रिंट ऐसे हैं जो रिज डिटेल का खुलासा नहीं करते हैं और इसलिए वे फिंगर प्रिंट जांच के लिए सही नहीं है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने सोमवार को 16000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें इस साल 15 जनवरी को हुई घटना का विवरण दिया गया है। अभिनेता पर उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से कई बार वार किया गया था। लूट के इरादे से घर में घुसे आरोपियों ने अभिनेता पर हाथापाई की। बाद में, सैफ को 2:30 बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया।
मनोरंजन 

सिनेमा के प्रति अर्जुन कपूर का जूनून लोगों को कर रहा आश्चर्यचकित, पॉडकास्ट करने की हो रही है डिमांड

जब लोगों ने एक ऐसे अर्जुन कपूर को देखा जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. एक सच्चा फिल्मी दीवाना, एक फिल्म नर्ड, जो पॉइंट ब्रेक और तेजाब का ज़िक्र एक ही सांस में कर सकता है, वो भी जुनून और पैनी समझदारी के साथ. हम सभी जानते हैं कि हमें यदि किसी चीज़ के प्रति रूचि है तो हम उसके प्रति और जानकारी इकठ्ठा करने लगते हैं कुछ ऐसा ही हाल अर्जुन कपूर का सिनेमा के प्रति उनकी रुचि ने उन्हें सिनेमा के और करीब कर दिया , सिनेमा के प्रति उनके नॉलेज ने सिनेमा प्रेमियों को चौका दिया है,और यही  रिएक्शन इस समय  इंटरनेट पर गूंज रहा है, जब लोगों ने एक ऐसे अर्जुन कपूर को देखा जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. एक सच्चा फिल्मी दीवाना, एक फिल्म नर्ड, जो पॉइंट ब्रेक और तेजाब का ज़िक्र एक ही सांस में कर सकता है, वो भी जुनून और पैनी समझदारी के साथ. हाल ही में वायरल हो रही एक खुली बातचीत में अर्जुन कपूर ने वही किया जो वो बखूबी करते हैं. फिल्मी बातों में दिल लगा दिया और पूरी तरह छा गए. ज्यादातर लोगों को वो टू स्टेट्स, कॉमिक फिल्म मुबारकां, लेटेस्ट सिंघम के विलेन और अंडररेटेड रत्न संदीप और पिंकी फरार जैसे रोल्स के लिए जानते हैं. लेकिन इस बार अर्जुन ने अपने अंदर के लेयर्स हटाए और उस फिल्ममेकर को सामने लाया जो हमेशा से उनके भीतर मौजूद था. पता चला कि अर्जुन का सपना कभी सिर्फ एक स्टार बनने का नहीं था, बल्कि वो फिल्में बनाना चाहते थे. उन्होंने बताया कि जब उनके पिता रूप की रानी चोरो का राजा बना रहे थे, तब ही उनके भीतर ये चिंगारी जली. “सिनेमा का जादू ही मुझे आकर्षित करता है,” उन्होंने कहा. “हर चीज़ में लॉजिक होना ज़रूरी नहीं यकीन ही उस भ्रम को बेचता है. मुझे कोरियन फिल्में और यूरोपियन सिनेमा बहुत पसंद है. मैं फिल्ममेकर बनना चाहता था. RKRCKR उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी. मैं मंत्रमुग्ध था और फिल्मों की खुशी मेरे साथ रह गई. मैं हमेशा फिल्म के बनने की प्रक्रिया जानना चाहता हूं और उसी में मुझे असली खुशी मिलती है.” अर्जुन फिलहाल द डे ऑफ़ द जैकल देख रहे हैं जिसमें एडी रेडमेन हैं. उन्होंने टॉप गन सीरीज़ पर भी अपनी राय दी. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कौनसी पसंद है, तो उन्होंने कहा, "टोनी स्कॉट की फिल्म ओजी है. मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद हैं. फिर डेविड फिन्चर आए हमारे जीवन में, सेवन और फाइट क्लब जैसी फिल्मों के साथ." लेकिन जो बात सबसे ज़्यादा दिल को छू गई, वो थी उनका भारतीय क्रिएटर्स को दिया गया प्यार और सम्मान. आर बल्कि और संजय लीला भंसाली से लेकर द फैमिली मैन और पंचायत के मेकर्स तक, अर्जुन ने उस देसी सिनेमा को सराहा जो दिल से बनता है और अक्सर नजरअंदाज हो जाता है. उन्होंने आजकल के ट्रेलर्स की भी आलोचना की जो बहुत कुछ पहले ही बता देते हैं, और तारीफ की उन ट्रेलर्स की जो सस्पेंस बनाए रखते हैं. जैसे पद्मावत, एनिमल, और बाजीराव मस्तानी के ट्रेलर्स. "माइकल बे के ट्रेलर्स बेंचमार्क हैं. फिल्म के बेस्ट शॉट्स ट्रेलर में ही होते हैं. मैं ट्रेलर में फिल्म की एनर्जी महसूस करना चाहता हूं. एनिमल का टीजर और ट्रेलर बहुत दमदार था! पद्मावत का ट्रेलर खूबसूरत है. सिर्फ विजुअल्स दिखते हैं. वो डायरेक्टर का ट्रेलर है. पूरा 3 मिनट लंबा है. बाजीराव मस्तानी का ट्रेलर भी कमाल का था.”  
मनोरंजन 

अक्षय कुमार की केसरी-2 को रिलीज से पहले ही मिल रही है तारीफें..

अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल को बर्डे पर्दे पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर उत्साह जताया है. यह फिल्म 13 अप्रैल 1919 के जालियांवाला बाग नरसंहार से जुड़े अनकहे सत्य और वकील सी. शंकरन नायर की न्याय की लड़ाई की कहानी को पर्दे पर लाने जा रही है. पुरी ने अभिनेता अक्षय कुमार, आर. माधवन और फिल्म के निर्माता अमरप्रीत पाल सिंह बिंद्रा के साथ अपनी मुलाकात की जानकारी एक्स पर साझा की जिसने प्रशंसकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है.हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सच्चाई की गरज और वीरता की ताकत अब जनता के सामने आएगी. जलियांवाला बाग नरसंहार से जुड़ा सी. शंकरन नायर का वो कोर्ट केस जिसके बारे में कभी बताया नहीं गया. एक ऐसे भारतीय देश प्रेमी और नायक की कहानी जिसने जनरल डायर के झूठ का पर्दाफाश करके भारत के स्वतंत्रता संग्राम का रुख मोड़ दिया."केंद्रीय मंत्री ने कहा, "अब तक अनकही कहानी आखिरकार सिनेमाघरों में आएगी. 'केसरी चैप्टर 2' में देश उस गहन अदालती लड़ाई को देखने के लिए बेकरार है जो साम्राज्य के झूठ को बेनकाब करेगी और 1919 में जालियांवाला बाग में निहत्थे पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के सबसे भयावह नरसंहार के पीछे की साजिश को उजागर करेगी."उन्होंने कहा, "लक्ष्मी और मैंने खुशी-खुशी अभिनेता अक्षय कुमार, आर. माधवन, 'केसरी चैप्टर 2' के निर्माता अमरप्रीत पाल सिंह बिंद्रा और अन्य लोगों का स्वागत किया. इस फिल्म में अक्षय कुमार वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं और माधवन उनके खिलाफ भूमिका में हैं. यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आएगी."बता दें कि 'केसरी चैप्टर 2' वकील शंकरन नायर के परपोते रघु पलात और उनकी पत्नी पुष्पा पलात की लिखी पुस्तक 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है. फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मनोरंजन 

बॉबी देओल से लोहा लेंगी आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ को संजू बाबा से लेनी होगी टक्कर, 2025 में देखने को मिलेंगे ये 5 महा मुकाबले...

धमाकेदार टकराव और रोमांच से भरपूर ये फिल्में दर्शकों को सीट से चिपके रहने पर मजबूर कर देंगी. 2025 में ऐसे शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे जिससे बॉलीवुड लवर्स का मनोरंजन दोगुना हो जाएगा. 2025 में बॉलीवुड फिल्म लवर्स के लिए एक रोमांचक साल होने वाला है, जहां बड़े सितारे एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. जबरदस्त एक्शन, धमाकेदार टकराव और रोमांच से भरपूर ये फिल्में दर्शकों को सीट से चिपके रहने पर मजबूर कर देंगी. 2025 में ऐसे शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे जिससे बॉलीवुड लवर्स का मनोरंजन दोगुना हो जाएगा. आइए जानते हैं इस साल के मचअवेटेड सिनेमाई मुकाबलों के बारे में: 1. रणदीप हुड्डा v/s सनी देओल – जाटजाट में रणदीप हुड्डा और सनी देओल के बीच एक जबरदस्त टकराव देखने को मिला. यह एक्शन-ड्रामा फिल्म दमदार स्टोरीलाइन और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन से भरपूर थी. दोनों ही एक्टर अपनी दमदार और रियलिस्टिक परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं इसलिए यह फिल्म एक्शन प्रेमियों के लिए खास पसंद आ रही है. 2. जूनियर NTR v/s ऋतिक रोशन – वॉर 2वॉर 2 में साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR और बॉलीवुड के एक्शन किंग ऋतिक रोशन आमने-सामने होंगे. 2019 की सुपरहिट वॉर के इस सीक्वल में जबरदस्त स्टंट, स्टाइलिश एक्शन सीक्वेंस और दिमागी खेल देखने को मिलेगा. दोनों ही कलाकारों की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस इस टकराव को एक शानदार सिनेमाई एक्सपीरियंस बनाएगी. 3. टाइगर श्रॉफ v/s संजय दत्त – बागी 4बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच जबरदस्त भिड़ंत होगी. टाइगर की फुर्ती और मार्शल आर्ट स्किल्स बनाम संजय दत्त की दमदार खलनायक इमेज, यह मुकाबला बड़े पर्दे पर धमाका करने वाला है. बागी 4 में हाई-फाई एक्शन और रोमांचक ड्रामा देखने को मिलेगा. 4. विक्रांत मैसी v/s रणवीर सिंह – डॉन 3इस साल का सबसे अनोखा लेकिन रोमांचक मुकाबला होगा डॉन 3 में, जहां विक्रांत मैसी और रणवीर सिंह आमने-सामने होंगे. रणवीर सिंह जो अब डॉन फ्रेंचाइजी को आगे ले जा रहे हैं. इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ दिमागी खेल और खतरनाक अपराधी दुनिया की जंग लड़ेंगे. यह फिल्म एक रोमांचक चोरी, चतुर रणनीतियों और सस्पेंस से भरपूर होगी. 5. आलिया भट्ट v/s बॉबी देओल – अल्फा2025 की सबसे दिलचस्प टक्कर होगी अल्फा में, जहां आलिया भट्ट और बॉबी देओल एक रोमांचक थ्रिलर में एक-दूसरे के सामने होंगे. आलिया जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. इस फिल्म में बॉबी देओल के रहस्यमयी और खतरनाक किरदार से भिड़ेंगी. यह फिल्म ताकत, दिमागी चालों और अस्तित्व की लड़ाई पर आधारित होगी.  
मनोरंजन 

आ गई सनी देओल की जाट के पहले वीकेंड की कमाई , 4 दिनों में तोड़ा रिकॉर्ड!

10 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल की जाट को रविवार को खूब प्यार मिला है, जिसके चलते फिल्म ने ओपनिंग डे से भी कई ज्यादा कलेक्शन अपने नाम किया है.  सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह स्टारर जाट 10 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद आज यानी 14 अप्रैल को फिल्म को 4 दिन बॉक्स ऑफिस पर बीत चुके हैं. वहीं जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ पहले वीकेंड पर देखने को मिला है. जहां रविवार को यानी चौथे दिन फिल्म ने ओपनिंग डे से लेकर तीसरे दिन से भी ज्यादा कमाई अपने नाम की है. जबकि बैसाखी यानी 14 अप्रैल को यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद जताई जा सकती है.  बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, चौथे दिन यानी रविवार को 14 करोड़ की कमाई जाट ने बॉक्स ऑफिस पर की है. जबकि पहले दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन 7 करोड़ और तीसरे दिन 9.75 करोड़ कलेक्शन रहा. इसके चलते 4 दिनों में जाट की कमाई 40.25 करोड़ तक जा पहुंची है. जबकि ग्रॉस कलेक्शन 49.3 ग्रॉस कलेक्शन है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन जबकि 50 करोड़ तक पहुंच गया है, जो कि पहले वीकेंड पर किसी रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई से कम नहीं है. हालांकि अभी फिल्म को 100 करोड़ का बजट कमाना बाकी है.  गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने ब्लॉकबस्टर प्रेशर पर कहा, प्रैशर? मैंने कभी जिंदगी में प्रेशर नहीं लिया. लेकिन आज के जमाने में अगर आप लेते भी नहीं हो तो भी कोई आपको ऐसा महसूस करवाएगा. नंबर्स और उम्मीदों का बहुत शोर है, जो आपके पास पहुंच ही जाता है. मैंने फिल्म में काम करता हूं क्योंकि मुझे उम्मीद होती है कि लोगों को पसंद आएगी. लेकिन हम कैसे अनुमान लगा सकते हैं कि यह क्या आंकड़े होंगे? फिर भी, जब लोग पूछते रहते हैं, तो निश्चित रूप से यह कुछ घबराहट पैदा करता है."
मनोरंजन 
Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software