चेन्नई में मुलई थोटट्म से पोरुल जंक्शन तक चलेगी ड्राइवर लैस मेट्रो, फेज-2 का ट्रायल हुआ पूरा

चेन्नई में मुलई थोटट्म से पोरुल जंक्शन तक चलेगी ड्राइवर लैस मेट्रो, फेज-2 का ट्रायल हुआ पूरा

On

पूनमल्ली मेट्रो स्टेशन और पोरुल स्टेशन के बीच हुआ दूसरे चरण का ट्रायल रन (Chennai Metro Second Phase Trial Run) एक अहम मील का पत्थर है. चेन्नई मेट्रो का लक्ष्य इस रूट की ट्रेन को दिसंबर में शुरू करना है. चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण की परियोजना पर 63,246 करोड़ रुपये का खर्च आया है. 

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने सोमवार को अपनी चालक रहित ट्रेन के दूसरे चरण का ट्रायल रन (Chennai Metro Phase-2 Trial Run) का विस्तार कर दिया इस दौरान मेट्रो का ट्रायल रन मुलई थोटट्म से पोरुल जंक्शन तक किया गया. 10 किमी लंबा ये ट्रैक पूनमल्ली मेट्रो स्टेशन को पोरुर जंक्शन से जोड़ता है. मुल्लई थोट्टम स्टेशन तक शुरू किया गया 3 किलोमीटर का ट्रायल रन एक अहम मील का पत्थर है. अगर सब ठीक रहा तो इस रूट पर मेट्रो दिसंबर के आखिर तक चालू हो जाएगी.चालक रहित मेट्रो ट्रेनें अधिक विश्वसनीय और सुरक्षित तकनीक से लैस हैं.

चेन्नई मेट्रो फेज-2 का ट्रायल पूरा

बता दें कि चेन्नई मेट्रो फेज-2 ट्रायल रन 10 किलोमीटर की दूरी तक विस्तारित किया गया. पूनमल्ली मेट्रो स्टेशन और पोरुल स्टेशन के बीच हुआ ये ट्रायल रन एक अहम मील का पत्थर है. चेन्नई मेट्रो का लक्ष्य इस रूट की ट्रेन को दिसंबर में शुरू करना है. चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण की परियोजना पर 63,246 करोड़ रुपये का खर्च आया है. 

पूनमल्ली-पोरूर के बीच चलेगी मेट्रो

पूनमल्ली-पोरूर के बीच चलने वाली मेट्रो से 10 जगहों पर पहुंचा जा सकेगा. पूनमल्ली बाईपास, पूनमल्ली, मुल्लाइथोतम, करायंचवडी, कुमानंचवडी, कट्टुपक्कम, इय्यपनथंगल, थेल्लैयागरम, पोरूर बाइपास और पोरूर जंक्शन के बीच ये मेट्रो चलेगी. 

मार्च के आखिर में हुआ था पहला ट्रायल

चेन्नई मेट्रो ने मार्च के आखिर में अपना पहला ट्रायल पूनमल्ली और मुल्लाईथोट्टम के बीच शुरू किया था. इस दौरान कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से ट्रायल सही तरीके से किया गया. 

पूनमल्ली मेट्रो स्टेशन और पोरुल स्टेशन के बीच हुआ दूसरे चरण का ट्रायल रन (Chennai Metro Second Phase Trial Run) एक अहम मील का पत्थर है. चेन्नई मेट्रो का लक्ष्य इस रूट की ट्रेन को दिसंबर में शुरू करना है. चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण की परियोजना पर 63,246 करोड़ रुपये का खर्च आया है. 

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने सोमवार को अपनी चालक रहित ट्रेन के दूसरे चरण का ट्रायल रन (Chennai Metro Phase-2 Trial Run) का विस्तार कर दिया इस दौरान मेट्रो का ट्रायल रन मुलई थोटट्म से पोरुल जंक्शन तक किया गया. 10 किमी लंबा ये ट्रैक पूनमल्ली मेट्रो स्टेशन को पोरुर जंक्शन से जोड़ता है. मुल्लई थोट्टम स्टेशन तक शुरू किया गया 3 किलोमीटर का ट्रायल रन एक अहम मील का पत्थर है. अगर सब ठीक रहा तो इस रूट पर मेट्रो दिसंबर के आखिर तक चालू हो जाएगी.चालक रहित मेट्रो ट्रेनें अधिक विश्वसनीय और सुरक्षित तकनीक से लैस हैं.

चेन्नई मेट्रो फेज-2 का ट्रायल पूरा

बता दें कि चेन्नई मेट्रो फेज-2 ट्रायल रन 10 किलोमीटर की दूरी तक विस्तारित किया गया. पूनमल्ली मेट्रो स्टेशन और पोरुल स्टेशन के बीच हुआ ये ट्रायल रन एक अहम मील का पत्थर है. चेन्नई मेट्रो का लक्ष्य इस रूट की ट्रेन को दिसंबर में शुरू करना है. चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण की परियोजना पर 63,246 करोड़ रुपये का खर्च आया है. 

पूनमल्ली-पोरूर के बीच चलेगी मेट्रो

पूनमल्ली-पोरूर के बीच चलने वाली मेट्रो से 10 जगहों पर पहुंचा जा सकेगा. पूनमल्ली बाईपास, पूनमल्ली, मुल्लाइथोतम, करायंचवडी, कुमानंचवडी, कट्टुपक्कम, इय्यपनथंगल, थेल्लैयागरम, पोरूर बाइपास और पोरूर जंक्शन के बीच ये मेट्रो चलेगी. 

मार्च के आखिर में हुआ था पहला ट्रायल

चेन्नई मेट्रो ने मार्च के आखिर में अपना पहला ट्रायल पूनमल्ली और मुल्लाईथोट्टम के बीच शुरू किया था. इस दौरान कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से ट्रायल सही तरीके से किया गया. 

News image 00000001
चेन्नई में मुलई थोटट्म से पोरुल जंक्शन तक चलेगी ड्राइवर लैस मेट्रो, फेज-2 का ट्रायल हुआ पूरा
Edited By: [email protected]

खबरें और भी हैं

पीएम मोदी की गायब वाली फोटो पर बढ़ा सियासी संग्राम, बीजेपी बोली - सबकुछ राहुल के इशारों पर

नवीनतम

Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software