आईपीएल में बढ़ने जा रही मैचों की संख्या, क्या टीमों में भी होगा इजाफा?

आईपीएल में बढ़ने जा रही मैचों की संख्या, क्या टीमों में भी होगा इजाफा?

On

आईपीएल में अभी 74 मुकाबले खेले जा रहे हैं, लेकिन साल 2028 में इनकी संख्या बढ़ सकती है। बीसीसीआई इस पर विचार कर रहा है, हालांकि टीमें बढ़ने की कोई भी संभावना नहीं है।


आईपीएल का 18वां सीजन अभी चल रहा है। सभी टीमें एक दूसरे को पछाड़ने में लगी हैं, हालांकि कुछ टीमें आगे निकलकर अब खिताब जीतने की दावेदारी कर रही हैं, वहीं कुछ टीमें पीछे रह गई हैं और उनके लिए अब ये सीजन करीब करीब खत्म हो गया है। इस बीच खबर है कि दो साल बाद यानी 2028 में मैचों की संख्या बढ़ सकती है, हालांकि टीमों कोई भी इजाफा होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। 

साल 2028 में आईपीएल में खेले जाएंगे 94 मुकाबले

बीसीसीआई अभी तैयारी कर रही है कि साल 2028 में आईपीएल में मैचों की संख्या 94 तक चली जाए। हालांकि इस बीच टीमें उतनी ही रहेंगी, लेकिन इसके बाद भी मैच बढ़ जाएंगे। साल 2022 से लेकर अब तक आईपीएल में कुल 74 मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले बीसीसीआई की कोशिश थी कि साल 2025 के आईपीएल के दौरान 84 मुकाबले खेले जाएं, लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए आईपीएल चेयरमैन अरुण कुमार धूमल ने कहा कि बीसीसीआई मीडिया राइट्स और 94 मैच कराने पर विचार कर रहा है। जो साल 2028 से शुरू हो सकते हैं। 

आईसीसी से चाहिए होगी और बड़ी विंडो

दरअसल आईपीएल दुनिया का अकेला ऐसा टूर्नामेंट है, जिसके लिए आईसीसी की ओर से विंडो दी जाती है। अगर मैचों की संख्या बढ़ानी है तो इसके लिए आईसीसी से बात कर आईपीएल की विंडो बढ़ानी पड़ेगी। बीसीसीआई की कोशिश है कि सभी टीमें एक दूसरे से दो बार भिड़ें, एक बार होम और दूसरी बार अवे मैच हो। यह तभी संभव है, जब विंडो बड़ी हो और 94 मैच खेले जाएं। 

मैचों की संख्या बढ़ाने के लिए ब्रॉडकास्टर से भी करनी होगी बात

बीसीसीआई की ओर से अगर मैचों को बढ़ाने की बात आगे बढ़ती है तो उसमें ब्रॉडकास्टर से भी बात करनी होगी। दरअसल आईपीएल के बीच के वक्त दर्शकों का रुझान ​थोड़ा कम हो जाता है। जाहिर है कि तीन महीने से भी ज्यादा चलने वाले आईपीएल को क्या दर्शक भी संद करेंगे, ये देखना होगा। इस साल के आईपीएल को लेकर धूमल काफी खुश हैं और उन्होंने ये भी कहा कि इस बार अगर नया चैंपियन मिले तो अच्छी बात होगी। दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस बार ये तीनों टीमें अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। वैसे तो एलएसजी ने भी अभी तक आईपीएल नहीं जीता है, लेकिन इस बार ये टीम काफी पीछे चल रही है। लेकिन उसकी भी संभावनाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं। 

 

आईपीएल में अभी 74 मुकाबले खेले जा रहे हैं, लेकिन साल 2028 में इनकी संख्या बढ़ सकती है। बीसीसीआई इस पर विचार कर रहा है, हालांकि टीमें बढ़ने की कोई भी संभावना नहीं है।


आईपीएल का 18वां सीजन अभी चल रहा है। सभी टीमें एक दूसरे को पछाड़ने में लगी हैं, हालांकि कुछ टीमें आगे निकलकर अब खिताब जीतने की दावेदारी कर रही हैं, वहीं कुछ टीमें पीछे रह गई हैं और उनके लिए अब ये सीजन करीब करीब खत्म हो गया है। इस बीच खबर है कि दो साल बाद यानी 2028 में मैचों की संख्या बढ़ सकती है, हालांकि टीमों कोई भी इजाफा होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। 

साल 2028 में आईपीएल में खेले जाएंगे 94 मुकाबले

बीसीसीआई अभी तैयारी कर रही है कि साल 2028 में आईपीएल में मैचों की संख्या 94 तक चली जाए। हालांकि इस बीच टीमें उतनी ही रहेंगी, लेकिन इसके बाद भी मैच बढ़ जाएंगे। साल 2022 से लेकर अब तक आईपीएल में कुल 74 मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले बीसीसीआई की कोशिश थी कि साल 2025 के आईपीएल के दौरान 84 मुकाबले खेले जाएं, लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए आईपीएल चेयरमैन अरुण कुमार धूमल ने कहा कि बीसीसीआई मीडिया राइट्स और 94 मैच कराने पर विचार कर रहा है। जो साल 2028 से शुरू हो सकते हैं। 

आईसीसी से चाहिए होगी और बड़ी विंडो

दरअसल आईपीएल दुनिया का अकेला ऐसा टूर्नामेंट है, जिसके लिए आईसीसी की ओर से विंडो दी जाती है। अगर मैचों की संख्या बढ़ानी है तो इसके लिए आईसीसी से बात कर आईपीएल की विंडो बढ़ानी पड़ेगी। बीसीसीआई की कोशिश है कि सभी टीमें एक दूसरे से दो बार भिड़ें, एक बार होम और दूसरी बार अवे मैच हो। यह तभी संभव है, जब विंडो बड़ी हो और 94 मैच खेले जाएं। 

मैचों की संख्या बढ़ाने के लिए ब्रॉडकास्टर से भी करनी होगी बात

बीसीसीआई की ओर से अगर मैचों को बढ़ाने की बात आगे बढ़ती है तो उसमें ब्रॉडकास्टर से भी बात करनी होगी। दरअसल आईपीएल के बीच के वक्त दर्शकों का रुझान ​थोड़ा कम हो जाता है। जाहिर है कि तीन महीने से भी ज्यादा चलने वाले आईपीएल को क्या दर्शक भी संद करेंगे, ये देखना होगा। इस साल के आईपीएल को लेकर धूमल काफी खुश हैं और उन्होंने ये भी कहा कि इस बार अगर नया चैंपियन मिले तो अच्छी बात होगी। दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस बार ये तीनों टीमें अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। वैसे तो एलएसजी ने भी अभी तक आईपीएल नहीं जीता है, लेकिन इस बार ये टीम काफी पीछे चल रही है। लेकिन उसकी भी संभावनाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं। 

आईपीएल में बढ़ने जा रही मैचों की संख्या, क्या टीमों में भी होगा इजाफा?
आईपीएल में बढ़ने जा रही मैचों की संख्या, क्या टीमों में भी होगा इजाफा?
Edited By: [email protected]

खबरें और भी हैं

पीएम मोदी की गायब वाली फोटो पर बढ़ा सियासी संग्राम, बीजेपी बोली - सबकुछ राहुल के इशारों पर

नवीनतम

Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software