- Hindi News
- खेल
- सुपर ओवर भी अगर होता टाई तो किस तरह निकलता नतीजा? जानें IPL में SUPER OVER के सभी नियम |
सुपर ओवर भी अगर होता टाई तो किस तरह निकलता नतीजा? जानें IPL में SUPER OVER के सभी नियम |
सुपर ओवर भी अगर होता टाई तो किस तरह निकलता नतीजा? जानें IPL में SUPER OVER के सभी नियम |

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच टाई हो गया, जहां सुपर ओवर में दिल्ली ने जीत हासिल की। दिल्ली ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए थे, जिसके बाद राजस्थान ने भी निर्धारित 20 ओवर्स में 188 रन बना लिए थे।
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। सांसें रोक देने वाले मैच में आखिरी गेंद तक किसी भी टीम की जीत निश्चित नहीं लग रही थी। मैच का पलड़ा कभी दिल्ली, तो कभी राजस्थान की तरफ झुकता दिखाई दे रहा था। अंत में बाजी दिल्ली की टीम ने मारी। सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान रॉयल्स को धूल चटाई। राजस्थान रॉयल्स ने सुपर ओवर में दिल्ली को जीतने के लिए 12 रनों का टारगेट दिया था, जिसे दिल्ली ने आसानी से हासिल कर लिया।
IPL में सुपर ओवर के नियम क्या हैं?
- जब भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहता है, तो नतीजा हासिल करने के लिए सुपर ओवर करवाया जाता है। मैच टाई होने के 10 मिनट के अंदर सुपर ओवर शुरू करवाया जाता है। (सुपर ओवर को एक-एक ओवर का मैच भी कहते हैं)
- इसके बाद मैच में टारगेट चेज करने वाली टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करती है।
- सुपर ओवर में जब भी किसी टीम के दो विकेट गिर जाते हैं, तो उस टीम की पारी समाप्त मान ली जाती है।
- सुपर ओवर में जो भी टीम ज्यादा रन बनाती है। उस टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है।
- सुपर ओवर मैच के लिए आवंटित पिच पर होगा, जब तक कि ग्राउंड अथॉरिटी और आईपीएल मैच रेफरी के सुझाव से अंपायर्स कुछ और निर्धारित नहीं करते।
- सुपर ओवर के दौरान हर एक टीम को एक DRS लेने की अनुमति होगी। वहीं मैच में दी जाने वाली कोई भी पेनल्टी सुपर ओवर में जारी रहेगी।
सुपर ओवर टाई होने पर क्या हैं नियम
- अगर सुपर ओवर भी टाई रहता है, तो फिर दोनों टीमों के बीच दूसरा सुपर ओवर 5 मिनट के अंदर शुरू होता है। अगर यह सुपर ओवर भी टाई हो जाता है। फिर अगला सुपर ओवर करवाया जाता है। अगले एक घंटे तक, जब तक नतीजा नहीं निकलता है, तब तक अंपायर सुपर ओवर करवा सकते हैं। (यानि अगर सुपर ओवर टाई रहते हैं, तो आईपीएल में मैच टाई होने के एक घंटे के बाद सुपर ओवर करवाए जा सकते हैं)
- अंत में अंपायर्स निर्धारित करेंगे कि आखिरी सुपर ओवर कब होगा। यदि विजेता निर्धारित करने के लिए आवश्यक सुपर ओवर खेलना या पूरा करना संभव नहीं है, तो मैच टाई हो जाएगा।
- मैच में अगर सुपर ओवर और उसके बाद के सुपर ओवर बारिश की वजह से पूरे नहीं हो पाते हैं, तो मैच को टाई माना जाता है।
DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच टाई हो गया, जहां सुपर ओवर में दिल्ली ने जीत हासिल की। दिल्ली ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए थे, जिसके बाद राजस्थान ने भी निर्धारित 20 ओवर्स में 188 रन बना लिए थे।
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। सांसें रोक देने वाले मैच में आखिरी गेंद तक किसी भी टीम की जीत निश्चित नहीं लग रही थी। मैच का पलड़ा कभी दिल्ली, तो कभी राजस्थान की तरफ झुकता दिखाई दे रहा था। अंत में बाजी दिल्ली की टीम ने मारी। सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान रॉयल्स को धूल चटाई। राजस्थान रॉयल्स ने सुपर ओवर में दिल्ली को जीतने के लिए 12 रनों का टारगेट दिया था, जिसे दिल्ली ने आसानी से हासिल कर लिया।
IPL में सुपर ओवर के नियम क्या हैं?
- जब भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहता है, तो नतीजा हासिल करने के लिए सुपर ओवर करवाया जाता है। मैच टाई होने के 10 मिनट के अंदर सुपर ओवर शुरू करवाया जाता है। (सुपर ओवर को एक-एक ओवर का मैच भी कहते हैं)
- इसके बाद मैच में टारगेट चेज करने वाली टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करती है।
- सुपर ओवर में जब भी किसी टीम के दो विकेट गिर जाते हैं, तो उस टीम की पारी समाप्त मान ली जाती है।
- सुपर ओवर में जो भी टीम ज्यादा रन बनाती है। उस टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है।
- सुपर ओवर मैच के लिए आवंटित पिच पर होगा, जब तक कि ग्राउंड अथॉरिटी और आईपीएल मैच रेफरी के सुझाव से अंपायर्स कुछ और निर्धारित नहीं करते।
- सुपर ओवर के दौरान हर एक टीम को एक DRS लेने की अनुमति होगी। वहीं मैच में दी जाने वाली कोई भी पेनल्टी सुपर ओवर में जारी रहेगी।
सुपर ओवर टाई होने पर क्या हैं नियम
- अगर सुपर ओवर भी टाई रहता है, तो फिर दोनों टीमों के बीच दूसरा सुपर ओवर 5 मिनट के अंदर शुरू होता है। अगर यह सुपर ओवर भी टाई हो जाता है। फिर अगला सुपर ओवर करवाया जाता है। अगले एक घंटे तक, जब तक नतीजा नहीं निकलता है, तब तक अंपायर सुपर ओवर करवा सकते हैं। (यानि अगर सुपर ओवर टाई रहते हैं, तो आईपीएल में मैच टाई होने के एक घंटे के बाद सुपर ओवर करवाए जा सकते हैं)
- अंत में अंपायर्स निर्धारित करेंगे कि आखिरी सुपर ओवर कब होगा। यदि विजेता निर्धारित करने के लिए आवश्यक सुपर ओवर खेलना या पूरा करना संभव नहीं है, तो मैच टाई हो जाएगा।
- मैच में अगर सुपर ओवर और उसके बाद के सुपर ओवर बारिश की वजह से पूरे नहीं हो पाते हैं, तो मैच को टाई माना जाता है।
