इस एक्टर की शादी में लगातार तीन घंटे संजय दत्त-अजय देवगन ने किया था डांस, काजोल को आकर कहना पड़ा- घर जाओ...

इस एक्टर की शादी में लगातार तीन घंटे संजय दत्त-अजय देवगन ने किया था डांस, काजोल को आकर कहना पड़ा- घर जाओ...

On

रितेश देशमुख ने बताया कि अजय देवगन और संजय दत्त लगातार तीन घंटे तक नॉनस्टॉप नाचते रहे. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने इतना डांस किया कि शायद अपनी फिल्मों में उतना डांस ना किया हो.

बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ भी काफी दिलचस्प होती है. उनके लाखों फैंस को इसमें काफी ज्यादा दिलचस्पी भी होती है और वो जानना चाहते हैं कि आखिर उनके पसंदीदा कलाकार कैसे जिंदगी जीते हैं. कई बार इंटरव्यू और टीवी शोज में ऐसे किस्से सामने आते हैं, जो किसी को भी पता नहीं होते...फिर चाहे वो किसी का अफेयर हो या फिर कोई कॉन्ट्रोवर्सी, एक्टर कई बार ऐसे खुलासे करते आए हैं. ऐसा ही एक खुलासा रितेश देशमुख ने भी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अभिषेक बच्चन की शादी में सबसे ज्यादा डांस किसने किया.

रितेश ने किया खुलासा

दरअसल ये वीडियो रितेश देशमुख और साजिद खान के शो यारों की बारात का है, जिसमें अजय देवगन, संजय दत्त और अभिषेक बच्चन बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. इस बातचीत के दौरान रितेश देशमुख ने बताया कि अभिषेक बच्चन की शादी में सबसे ज्यादा डांस किन दो एक्टर्स ने किया. उन्होंने सामने बैठे अजय देवगन और संजय दत्त का नाम लेते हुए कहा कि इन दोनों ने इस शादी में जमकर डांस किया था.

तीन घंटे तक नाचते रहे अजय और संजू बाबा

शादी का किस्सा याद करते हुए रितेश ने बताया कि अजय देवगन और संजय दत्त लगातार तीन घंटे तक नॉनस्टॉप नाचते रहे. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने इतना डांस किया कि शायद अपनी फिल्मों में उतना डांस ना किया हो. स्टेज पर ये दोनों रातभर नाच रहे थे. ये किस्सा सुनते ही वहां बैठे लोग भी हूटिंग करने लगे और खूब तालियां भी बजने लगीं.

फिर हुई काजोल की एंट्री

हालांकि इस पूरे किस्से का दिलचस्प हिस्सा आना अभी बाकी था, जो खुद अभिषेक बच्चन ने बता दिया. उन्होंने बताया कि जब ये दोनों नहीं रुके तो करीब तीन घंटे बाद काजोल ने आकर अजय देवगन को पकड़ा और कहा कि घर जाओ...जिसके बाद अजय देवगन के साथ संजय दत्त भी वहां से खिसक लिए. अब ये किस्सा किसी के लिए दिलचस्प हो ना हो, लेकिन संजू बाबा और अजय देवगन के फैंस के लिए जरूर खास है.

रितेश देशमुख ने बताया कि अजय देवगन और संजय दत्त लगातार तीन घंटे तक नॉनस्टॉप नाचते रहे. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने इतना डांस किया कि शायद अपनी फिल्मों में उतना डांस ना किया हो.

बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ भी काफी दिलचस्प होती है. उनके लाखों फैंस को इसमें काफी ज्यादा दिलचस्पी भी होती है और वो जानना चाहते हैं कि आखिर उनके पसंदीदा कलाकार कैसे जिंदगी जीते हैं. कई बार इंटरव्यू और टीवी शोज में ऐसे किस्से सामने आते हैं, जो किसी को भी पता नहीं होते...फिर चाहे वो किसी का अफेयर हो या फिर कोई कॉन्ट्रोवर्सी, एक्टर कई बार ऐसे खुलासे करते आए हैं. ऐसा ही एक खुलासा रितेश देशमुख ने भी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अभिषेक बच्चन की शादी में सबसे ज्यादा डांस किसने किया.

रितेश ने किया खुलासा

दरअसल ये वीडियो रितेश देशमुख और साजिद खान के शो यारों की बारात का है, जिसमें अजय देवगन, संजय दत्त और अभिषेक बच्चन बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. इस बातचीत के दौरान रितेश देशमुख ने बताया कि अभिषेक बच्चन की शादी में सबसे ज्यादा डांस किन दो एक्टर्स ने किया. उन्होंने सामने बैठे अजय देवगन और संजय दत्त का नाम लेते हुए कहा कि इन दोनों ने इस शादी में जमकर डांस किया था.

तीन घंटे तक नाचते रहे अजय और संजू बाबा

शादी का किस्सा याद करते हुए रितेश ने बताया कि अजय देवगन और संजय दत्त लगातार तीन घंटे तक नॉनस्टॉप नाचते रहे. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने इतना डांस किया कि शायद अपनी फिल्मों में उतना डांस ना किया हो. स्टेज पर ये दोनों रातभर नाच रहे थे. ये किस्सा सुनते ही वहां बैठे लोग भी हूटिंग करने लगे और खूब तालियां भी बजने लगीं.

फिर हुई काजोल की एंट्री

हालांकि इस पूरे किस्से का दिलचस्प हिस्सा आना अभी बाकी था, जो खुद अभिषेक बच्चन ने बता दिया. उन्होंने बताया कि जब ये दोनों नहीं रुके तो करीब तीन घंटे बाद काजोल ने आकर अजय देवगन को पकड़ा और कहा कि घर जाओ...जिसके बाद अजय देवगन के साथ संजय दत्त भी वहां से खिसक लिए. अब ये किस्सा किसी के लिए दिलचस्प हो ना हो, लेकिन संजू बाबा और अजय देवगन के फैंस के लिए जरूर खास है.

इस एक्टर की शादी में लगातार तीन घंटे संजय दत्त-अजय देवगन ने किया था डांस, काजोल को आकर कहना पड़ा- घर जाओ...
इस एक्टर की शादी में लगातार तीन घंटे संजय दत्त-अजय देवगन ने किया था डांस, काजोल को आकर कहना पड़ा- घर जाओ...
Edited By: [email protected]

खबरें और भी हैं

पीएम मोदी से बात करने का सम्मान मिला, इस साल के आखिर तक आऊंगा भारत: एलन मस्क

नवीनतम

पीएम मोदी से बात करने का सम्मान मिला, इस साल के आखिर तक आऊंगा भारत: एलन मस्क पीएम मोदी से बात करने का सम्मान मिला, इस साल के आखिर तक आऊंगा भारत: एलन मस्क
एलन मस्क ने एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन कॉल पर बात की थी. इसके बारे...
छत्तीसगढ़ सरकार के 3 पूर्व अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज, NAN घोटाले की जांच प्रभावित करने का आरोप
'मैं एलोपैथिक दवा और इंसुलिन मुक्त हूं, आपके बीच खड़ा हूं...' गृह मंत्री अमित शाह ने दी जरूरी सलाह...
हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर महिला का हंगामा, अचानक गाड़ियों के सामने आई, कुछ कार आपस में टकराईं
अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-NCR तक महसूस हुए झटके...
Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software