22 साल की नीसा देवगन करेंगी बॉलीवुड डेब्यू? मां काजोल बोलीं- 'उसने अपना मन बना लिया है कि...'

On

सुहाना खान, खुशी कपूर से लेकर अगस्त्य नंदा तक, पिछले कुछ दिनों में कई स्टारकिड्स ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया। अब बॉलीवुड की एक और स्टारकिड नीसा देवगन के डेब्यू को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसका उनकी मां और अभिनेत्री काजोल ने जवाब दिया है।

अजय देवगन और काजोल बी-टाउन के सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिने जाते हैं। दोनों सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। अब हर किसी की निगाहें उनकी बेटी नीसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू पर टिकी हैं। लोगों का सोचना है कि बाकी के स्टारकिड्स की तरह आने वाले समय में काजोल और अजय देवगन की लाडली नीसा भी बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। इस बीच काजोल ने नीसा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है और इस पर से पर्दा उठा दिया है कि नीसा अपना एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी या नहीं।

कब डेब्यू करेंगी काजोल-अजय देवगन की बेटी नीसा?

काजोल ने न्यूज 18 के एक इवेंट में बेटी नीसा के बॉलीवुड डेब्यू प्लान के बारे में खुलकर बात की। काजोल ने बताया कि नीसा बॉलीवुड डेब्यू नहीं करने वालीं। नीसा के बॉलीवुड डेब्यू पर सवाल किए जाने पर काजोल ने कहा- 'बिलकुल नहीं। मुझे नहीं लगता कि वो बॉलीवुड डेब्यू करेगी। वो 22 साल की होने वाली है और मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि वो अभी एक्टिंग में नहीं आने वाली है।'

नई जनरेशन को काजोल की सलाह

नई जनरेशन और यंग टैलेंट को करियर की सलाह देते हुए काजोल ने कहा- 'मैं ये कहना चाहूंगी कि प्लीज आप हर किसी से सलाह ना लें। क्योंकि, जब आप ये बात पूछेंगे कि मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग ये बताने के लिए खड़े हो जाएंगे कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं। आपको कहेंगे- अपनी नाक बदल लो, हाथ बदल लो, बालों का रंग बदलो, ये करो-वो करो। किसी की भी सफलता का राज है खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता। फिर चाहे वो अभिनय की दुनिया हो या फिर सोशल मीडिया पर, दुनिया में बड़ा नाम कमाने के लिए खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता होनी चाहिए।'

काजोल के हालिया प्रोजेक्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल अब माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' में नजर आएंगी। इसके डायरेक्टर विशाल फुरिया हैं। विशाल फुरिया इन दिनों 'छोरी 2' को लेकर चर्चा में हैं। मां से हाल ही में काजोल का फर्स्ट लुक भी सामने आया था, जिसे काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में काजोल अपनी बेटी की रक्षा करने की कोशिश करती नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी नजर आएंगे। ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

सुहाना खान, खुशी कपूर से लेकर अगस्त्य नंदा तक, पिछले कुछ दिनों में कई स्टारकिड्स ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया। अब बॉलीवुड की एक और स्टारकिड नीसा देवगन के डेब्यू को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसका उनकी मां और अभिनेत्री काजोल ने जवाब दिया है।

अजय देवगन और काजोल बी-टाउन के सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिने जाते हैं। दोनों सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। अब हर किसी की निगाहें उनकी बेटी नीसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू पर टिकी हैं। लोगों का सोचना है कि बाकी के स्टारकिड्स की तरह आने वाले समय में काजोल और अजय देवगन की लाडली नीसा भी बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। इस बीच काजोल ने नीसा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है और इस पर से पर्दा उठा दिया है कि नीसा अपना एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी या नहीं।

कब डेब्यू करेंगी काजोल-अजय देवगन की बेटी नीसा?

काजोल ने न्यूज 18 के एक इवेंट में बेटी नीसा के बॉलीवुड डेब्यू प्लान के बारे में खुलकर बात की। काजोल ने बताया कि नीसा बॉलीवुड डेब्यू नहीं करने वालीं। नीसा के बॉलीवुड डेब्यू पर सवाल किए जाने पर काजोल ने कहा- 'बिलकुल नहीं। मुझे नहीं लगता कि वो बॉलीवुड डेब्यू करेगी। वो 22 साल की होने वाली है और मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि वो अभी एक्टिंग में नहीं आने वाली है।'

नई जनरेशन को काजोल की सलाह

नई जनरेशन और यंग टैलेंट को करियर की सलाह देते हुए काजोल ने कहा- 'मैं ये कहना चाहूंगी कि प्लीज आप हर किसी से सलाह ना लें। क्योंकि, जब आप ये बात पूछेंगे कि मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग ये बताने के लिए खड़े हो जाएंगे कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं। आपको कहेंगे- अपनी नाक बदल लो, हाथ बदल लो, बालों का रंग बदलो, ये करो-वो करो। किसी की भी सफलता का राज है खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता। फिर चाहे वो अभिनय की दुनिया हो या फिर सोशल मीडिया पर, दुनिया में बड़ा नाम कमाने के लिए खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता होनी चाहिए।'

काजोल के हालिया प्रोजेक्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल अब माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' में नजर आएंगी। इसके डायरेक्टर विशाल फुरिया हैं। विशाल फुरिया इन दिनों 'छोरी 2' को लेकर चर्चा में हैं। मां से हाल ही में काजोल का फर्स्ट लुक भी सामने आया था, जिसे काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में काजोल अपनी बेटी की रक्षा करने की कोशिश करती नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी नजर आएंगे। ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

22 साल की नीसा देवगन करेंगी बॉलीवुड डेब्यू? मां काजोल बोलीं- 'उसने अपना मन बना लिया है कि...'
22 साल की नीसा देवगन करेंगी बॉलीवुड डेब्यू? मां काजोल बोलीं- 'उसने अपना मन बना लिया है कि...'
Edited By: [email protected]

खबरें और भी हैं

महागठबंधन की बैठक: स्ट्राइक रेट में है पूरा गेम, कांग्रेस, राजद, लेफ्ट, पारस, सहनी किसके खाते में होगी कितनी सीटें?

नवीनतम

महागठबंधन की बैठक: स्ट्राइक रेट में है पूरा गेम, कांग्रेस, राजद, लेफ्ट, पारस, सहनी किसके खाते में होगी कितनी सीटें? महागठबंधन की बैठक: स्ट्राइक रेट में है पूरा गेम, कांग्रेस, राजद, लेफ्ट, पारस, सहनी किसके खाते में होगी कितनी सीटें?
2020 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अलग समीकरणों पर हुआ था, लेकिन इस बार INDIA गठबंधन...
अब किसी का मुंह नहीं खुल रहा... मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम योगी ने ममता बनर्जी को फिर सुनाया...
जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से भागते हैं सभी गेंदबाज, संदीप शर्मा के नाम वही जुड़ा
'12 गेंद यॉर्कर डाली...', मिचेल स्टार्क क्यों हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज? जीत के बाद अक्षर पटेल ने बताया |
DC vs RR: रियान पराग ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में अजिंक्य रहाणे को छोड़ा पीछे
Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software