90 दिनों वाला रिचार्ज प्लान किसका सबसे सस्ता?

On

 देश की तीन प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया है, जिससे कहीं न कहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान को लेकर मुकाबला चल रहा है। चारों कंपनियां अलग-अलग बेनिफिट्स और कीमतों के साथ प्लान ऑफर तकची हैं। इनमें से किसका प्लान सबसे किफायती हो सकता है या कौन सी कंपनी सस्ते में रिचार्ज प्लान (Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL Cheapest Plans) ऑफर कर रही है? ये आप कंपनी के प्लानों की तुलना करके जान सकते हैं। अगर आप 90 दिन का रिचार्ज प्लान अपनाने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं 90 दिनों की वैधता के साथ किसका प्लान सबसे सस्ता है?

Airtel Plan with 90 Days Validity
एयरटेल के 90 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 929 रुपये है। इस रिचार्ज के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलावा प्लान के साथ यूजर्स को डेली 100 SMS और हर दिन 1.5GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। प्रतिदिन डेटा खत्म होने पर यूजर्स 64Kbps के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी की ओर से Wynk Music, फ्री हेलो ट्यून और Apollo 24|7 Circle का 3 महीना का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

Jio-vs-Airtel-vs-Vi-vs-BSNL-3

Vodafone Plan with 3 Months Validity
वोडाफोन की ओर से 90 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज प्लान 996 रुपये में पेश किया जाता है। इसके साथ रोजाना 2 GB डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। अन्य बेनिफिट्स में वीकेंड डेटा रोलओवर, अनलिमिटेड नाइट डेटा- रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलता है।

Reliance Jio Plan with 98 Days Validity
वोडाफोन आइडिया और एयरटेल की ओर से 90 दिनों का प्लान ऑफर किया जाता है। जबकि, जियो अपने यूजर्स को 8 दिन अधिक वैधता के साथ प्लान देता है। जियो की ओर से 98 दिनों की वैधता वाला प्लान ऑफर किया जाता है, जिसकी कीमत सिर्फ 999 रुपये है। प्लान के साथ कुल 196 GB डेटा मिलता है। प्रतिदिन 2 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान के साथ JioTV और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

BSNL 90 Days Validity Plan

बीएसएनएल की ओर से भी सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर किया जाता है। अगर आप 3 महीने यानी 90 दिनों की वैधता वाले प्लान में सबसे सस्ता देख रहे हैं तो ये बीएसएनएल का 499 रुपये का प्लान हो सकता है। इस प्लान के साथ 1GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा 90 दिनों के लिए मिलती है।

Edited By: Undekhi Khabar Desk

खबरें और भी हैं

पूर्व PM शेख हसीना को ढाका भेजें भारत... बांग्लादेश ने मोदी सरकार को लिखी चिट्ठी

नवीनतम

पूर्व PM शेख हसीना को ढाका भेजें भारत... बांग्लादेश ने मोदी सरकार को लिखी चिट्ठी पूर्व PM शेख हसीना को ढाका भेजें भारत... बांग्लादेश ने मोदी सरकार को लिखी चिट्ठी
पूर्व PM शेख हसीना को ढाका भेजें भारत... बांग्लादेश ने मोदी सरकार को लिखी चिट्ठी ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण...
शिमला-मनाली छोड़ें, दिल्‍ली के पास हुई बंपर बर्फबारी, कार उठाइये.. निकल लीजिए
हिमाचल में न्यू ईयर का है प्लान, मौसम होगा मेहरबान, बर्फबारी के बीच कहिए Happy New Year
'स्टीयरिंग में खराबी...', क्‍या रोका जा सकता था मुंबई नौका हादसा, 15 लोगों की हुई मौत
कुमकुमार्चन महायज्ञ में शामिल हुए गिरिराज सिंह, बोले - हमारे धर्म में महिलाओं को शक्ति स्वरूप कहा गया
Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software