चीन-पाकिस्तान की अब खैर नहीं! भारत ने खरीदीं 73000 राइफलें, पलक झपकते ही ढेर होगा दुश्मन

On

श की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए भारत ने अमेरिका के साथ एक डील की है। भारत अमेरिका से 73,000 SiG Sauer असॉल्ट राइफलें लेने वाला है। ये डील 837 करोड़ में की गई है। इसके पहले भी भारत इस तरह की 72,400 राइफलों का सौदा कर चुका है। इन राइफलों का इस्तेमाल भारत चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर सुरक्षा के लिए कर रहा है।

भारत ने अब अमेरिका के साथ 73,000 SiG सॉयर असॉल्ट राइफलों के आयात के लिए एक और अनुबंध पर साइन किए हैं। ये पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सैन्य टकराव के बीच, फ्रंटलाइन सेना के सैनिकों के लिए पहले खरीदी गई 72,400 ऐसी बंदूकों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी। SiG-716 राइफलों की खासियत है कि ये 500 मीटर की खास किल रेंज वाली 7.62×51 मिमी कैलिबर बंदूकें हैं। ये सभी राइफलें चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर तैनात पैदल सेना बटालियनों के लिए ली गई हैं।

राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने पिछले साल दिसंबर में 73,000 SiG-716 राइफलों की खरीद को मंजूरी दे दी थी। इसके साथ ही सेना 40,949 हल्की मशीन गन भी खरीद रही है, जिन्हें 2,165 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर अगस्त 2023 में DCA ने मंजूरी दे दी थी। असॉल्ट राइफलों के मोर्चे पर पहली 35,000 Kalashnikov AK-203 को इस साल की शुरुआत में सेना को सौंप दिया गया था।

Untitled-design-88

कुल मिलाकर, 300 मीटर की प्रभावी रेंज वाली ये 7.62×39 मिमी कैलिबर राइफलें भारतीय वायुसेना और नौसेना के काम भी आने वाली हैं। पिछली बार सेना के लिए 66,400 सेना के लिए, भारतीय वायुसेना के लिए 4,000, नौसेना के लिए 2,000 राइफलें खरीदी गई थीं।

हथियार निर्माता सिग सॉयर ने मंगलवार को ऐलान किया कि भारत की डिफेंस मिनिस्ट्री ने 73,000 SIG716 राइफलों का ऑर्डर दिया है। अमेरिकी फर्म ने अपने बयान में कहा कि SIG SAUER, Inc. को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के साथ 73,000 SIG716 राइफलों की डील का ऐलान करते हुए अच्छा लग रहा है। आपको बता दें कि 5 सालों में सिग सॉयर को भारत ने ये दूसरा ऑर्डर दिया है। कंपनी के अनुसार, भारत सरकार ने 2019 में 72,400 राइफलों का ऑर्डर दिया था।

Edited By: Undekhi Khabar Desk

खबरें और भी हैं

पूर्व PM शेख हसीना को ढाका भेजें भारत... बांग्लादेश ने मोदी सरकार को लिखी चिट्ठी

नवीनतम

पूर्व PM शेख हसीना को ढाका भेजें भारत... बांग्लादेश ने मोदी सरकार को लिखी चिट्ठी पूर्व PM शेख हसीना को ढाका भेजें भारत... बांग्लादेश ने मोदी सरकार को लिखी चिट्ठी
पूर्व PM शेख हसीना को ढाका भेजें भारत... बांग्लादेश ने मोदी सरकार को लिखी चिट्ठी ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण...
शिमला-मनाली छोड़ें, दिल्‍ली के पास हुई बंपर बर्फबारी, कार उठाइये.. निकल लीजिए
हिमाचल में न्यू ईयर का है प्लान, मौसम होगा मेहरबान, बर्फबारी के बीच कहिए Happy New Year
'स्टीयरिंग में खराबी...', क्‍या रोका जा सकता था मुंबई नौका हादसा, 15 लोगों की हुई मौत
कुमकुमार्चन महायज्ञ में शामिल हुए गिरिराज सिंह, बोले - हमारे धर्म में महिलाओं को शक्ति स्वरूप कहा गया
Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software