- Hindi News
- ज्योतिष
- शुक्र का नीच राशि में जाना किस राशि को देगा अधिक टेंशन, जानें
शुक्र का नीच राशि में जाना किस राशि को देगा अधिक टेंशन, जानें
शुक्र का कन्या राशि में गोचर 25 अगस्त 2024 को हो चुका है और 18 सितंबर 2024 तक शुक्र देव अपने नीचे राशि में ही गोचर करेंगे. कन्या राशि में केतु महाराज भी विराजमान हैं जिनके साथ युति करने पर शुक्र के शुभ प्रभावों में कमी आना लाजमी है, क्योंकि केतु का स्वभाव किसी भी ग्रह को पीड़ित कर देना है भले ही वह मित्र ग्रह क्यों ना हो.
लेकिन बृहस्पति की पांचवी दृष्टि शुक्र तथा केतु पर है इसलिए कुछ राशियों के नकारात्मक प्रभावों पर एक निश्चित हद तक कंट्रोल रहेगा क्योंकि बृहस्पति की कन्या राशि पर दृष्टि है जो की बृहस्पति की मित्र राशि है. इसके साथ-साथ शुक्र केतु पर मंगल की चौथी दृष्टि भी रहेगी जोकि नकारात्मक प्रभाव में काफी अधिक न्यूनता लाएगी. आइये जानते हैं नीच राशि जाकर शुक्र किन राशि वाले जातकों की परेशानी बढ़ाने वाले हैं.
नीच राशि में रहकर शुक्र किन्हें करेंगे परेशान
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर धन हानि बढ़ाने वाला है, शत्रु परेशान कर सकते हैं और कर्ज लेने की नौबत आ सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंताएं हो सकती है पेट के रोगों से बचाव की आवश्यकता है.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए संतान को लेकर कुछ चिंताएं हो सकती हैं. लेकिन धन आगमन की दृष्टि से समय मिला-जुला कहा जाएगा. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को काफी हद तक अच्छा परिणाम देखने को मिल सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए विदेश यात्रा की दृष्टि से यह राशि परिवर्तन अच्छा रहेगा. विदेश में जाने की कोई योजना हो तो वह सफल हो सकती है. इंपोर्ट एक्सपोर्ट का कार्य करने वाले लोगों के लिए धन लाभ के अवसर मिल सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए थोड़ा चिंता कारक समय रहेगा. मित्र-बंधुओ से वैचारिक मतभेद बढ़ सकता है और धन के मामले में भी हानि उठानी पड़ सकती है, इसलिए पैसा इन्वेस्ट करने से पहले सोच विचार करें और डॉक्यूमेंट के कामों में भी सावधानी रखें.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए यह समय चोट तकलीफ वाला रहेगा. कंधे-गर्दन के आसपास चोट की संभावनाएं बनी रहेगी और परिवार में कुछ क्लेश भी हो सकता है. झगड़ा आदि को शांति से निपटाने का प्रयास करें. शिक्षा के क्षेत्र में भी कुछ रुकावटें आ सकती हैं.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए यह समय मिला-जुला रहेगा. स्वयं का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा, लेकिन वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है और कारण ही कोई विवाद स्वयं के कारण उत्पन्न हो सकता है. वैवाहिक जीवन को लेकर समय अच्छा रहेगा जीवनसाथी से कुछ लाभ मिलने की उम्मीद है.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए यात्राओं के अवसर मिल सकते हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों को यह गोचर अच्छा परिणाम देगा तथा जिनके कोर्ट कचहरी के मसले परेशान कर रहे हैं, उन्हें भी कुछ राहत मिलने की संभावनाएं हैं. लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से पर पर चोट लागत हुआ टांगों में दर्द जैसे संभावनाएं हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए शिक्षा की दृष्टि से हर समय बहुत अच्छा रहने वाला है. इस समय नए विषय पर रिसर्च करने से लाभ मिलेगा तथा संतान के ओर से भी सकारात्मक समाचार सुनने को मिलेंगे. लेकिन शेयर मार्केट से जुड़े हुए लोग विशेष तौर पर इस समय सावधान रहें.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए यह समय व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए अच्छा है. व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी, लेकिन धन के आगमन में कुछ समय लगेगा. प्रॉपर्टी से संबंधित काम करने वाले जातकों को इस समय अच्छी डीलिंग मिल सकती है तथा नौकरी करने वाले जातकों को इस समय प्रमोशन आदि की संभावनाएं बनी रहेगी.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए यह समय कमाई की दृष्टि से अच्छा रहेगा. भाग्य के भरोसे ना रहे कठोर परिश्रम से शुभ परिणाम मिलेंगे तथा मेहनत को सब जगह प्रशंसा मिलेगी. खेलकूद और कला संगीत से जुड़े हुए लोगों को अपने प्रतिभा दिखाने के शुभ अवसर मिलेंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए यह समय माता-पिता के स्वास्थ्य की दृष्टि को लेकर कुछ चिंता वाला रहेगा. इस समय प्रॉपर्टी संबंधित विवादों में भी उलझ सकते हैं तथा वाहन संबंधित परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. धन संचय में भी कुछ परेशानी आ सकती है.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए यह समय लगभग अच्छा ही रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी समय अनुकूल रहेगा, लेकिन वैवाहिक जीवन में कुछ उथल-पुथल और झगड़े की संभावना रहेगी इसलिए जीवनसाथी के साथ व्यवहार में मधुरता रखें तथा अनायास ही विवाद झगड़ों से बचें.